मानवाधिकार आयोग को नहीं बर्दाश्त हुई अतीक अहमद की हत्या! यूपी पुलिस पर लगाए ऐसे आरोप

मानवाधिकार आयोग को अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या अमानवीय लग रही है;

Update: 2023-04-20 09:29 GMT

Atiq Ahmed Human Rights Commission UP Police: हत्या, किडनैपिंग, लूट, मारपीट, फिरौती और जमीन हड़पने वाला माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या कर दी गई. बहुत से लोगों को बड़ा झटका लगा. कुछ लोगों ने इन दोनों अपराधियों को शहीद कहा तो किसी ने इन्हे जन्नत में जगह देने के लिए दुआ मांगी। अब इस कतार में मानवाधिकार आयोग भी आ गया है. ह्यूमन राइट्स कमीशन को अतीक अहमद की हत्या अमानवीय लगी है. और आयोग ने यूपी पुलिस पर आरोप लगाए हैं. ये बात अलग है कि जब यूपी में अतीक अहमद का आतंक था तब मानवाधिकार आयोग ने पीड़ितों के लिए आवाज नहीं उठाई थी. 

मानवाधिकार आयोग ने यूपी पुलिस को पत्र लिखकर अतीक अहमद और अशरफ की हत्या से जुडी रिपोर्ट मांगी है. NHRC ने नोटिस जारी करते हुए यूपी पुलिस को कठघरे के दायरे में खड़ा कर दिया है

NHRC ने यूपी पुलिस को दी नोटिस में क्या कहा? 

NHRC ने प्रयागराज पुलिस को नोटिस देते हुए अतीक-अशरफ की हत्या से जुडी सभी पहलुओं की जानकारी मांगी है. 

इसमें समय, स्थान, गिरफ़्तारी, गिरफ़्तारी का कारण बताने के लिए कहा गया है 

NHRC ने अतीक-अशरफ के खिलाफ दर्ज FIR की कॉपी मांगी है 

यह भी पुछा गया है कि दोनों अपराधियों की गिरफ़्तारी की जानकारी उनके परिवार को दी गई थी या नहीं 

आयोग ने दोनों अपराधियों की मेडिकल लीगल सर्टिफिकेट की कॉपी मांगी है, साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट की कॉपी मांगी गई है. 

आयोग ने दोनों माफिया ब्रदर्स के पोस्टमार्टम का वीडियो मांगा है. 

इन सब के अलावा NHRC ने यूपी पुलिस से मजिस्ट्रेट जांच रिपोर्ट सहित अन्य जानकारियां मांगी है 

NCRH एक पॉवरफुल ऑथरिटी है. मगर आयोग किसी को आदेश देता है और उसे ना मानाने वाले पर कोई सज़ा नहीं दे सकता. ऐसे में यूपी पुलिस NHRC के नोटिस का जवाब दे या ना दे आयोग उसका कुछ नहीं कर सकता 






Tags:    

Similar News