लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गो ने ढाबे पर बैठे शख्स के दोनों हाथ काट दिए, कटे हाथ साथ ले गए
Lawrence Bishnoi gang cut off the hands of a person: शख्स ढाबे में बैठा था, लॉरेंस बिश्नोई के गुंडों ने उसके दोनों हाथ काट दिए;
हरियाणा, कुरुक्षेत्र Kurukshetra News: हरियाणा के कुरुक्षेत्र (Kurukshetra) में लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) के लोगों ने ढाबे में बैठे एक शख्स के दोनों हाथ काट दिए. कटे हुए हाथ अपने साथ ले गए. बताया गया कि दर्जनभर नकाबपोश बदमाशों ने उस शख्स के दोनों हाथों को पकड़ा और धारदार हथियार से उसके हाथ काट डाले। पुलिस अब CCTV फुटेज देख रही है और आरोपियों की पहचान कर रही है.
कुरुक्षेत्र में लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गो ने शख्स के हाथ काट दिए
मामला सोमवार 9 जनवरी का है. कुरुक्षेत्र के कुरुक्षेत्र हवेली इलाके में स्थित एक ढाबे पर नकाब पहने दस-बारह बदमाश दाखिल हुए. यहां जुगनू नाम का आदमी बैठा था. बदमाशों ने जुगनू को पकड़ा और उसके दोनों हाथ टेबल में रख दिए. तभी एक आरोपी ने धारदार हथियार से जुगनू के दोनों हाथ काट डाले। बदमाश अपने साथ कटे हुए हाथ लेकर चले गए.
घटना के वक़्त ढाबे में कई लोग बैठे थे. लेकिन लॉरेंस गैंग के गुंडों के सामने कोई चू से चा नहीं कर पाया। जब जुगनू के हाथ कट गए और वह दर्द से तड़पते हुए वहीं बेहोश हो गया तब आसपास के लोगों ने उसे लोकनायक अस्पताल में भर्ती करवाया जहां से उसे चंडीगढ़ PGI ले जाया गया. जुगनू का काफी ब्लड लॉस हुआ उसकी हालत नाजुक है.
क्यों हाथ काटा?
पुलिस का कहना है कि जुगनू की लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लोगों से पुरानी दुश्मनी थी. इसी लिए गुंडों ने उसके हाथ काट डाले। पुलिस अब आरोपियों की तलाश कर रही है इसके लिए CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस का दावा है कि जल्द इस केस का खुलासा कर दिया जाएगा। लेकिन जुगनू का जीवन तो बर्बाद ही हो गया. राज्य में अपराधी घूम रहे हैं, लोगों को सरेआम गोली मार रहे हैं. हाथ काट रहे हैं.