गुरुग्राम मर्डर केस: शादी से इंकार करने पर युवती को मां के सामने चाकू गोदकर मार डाला
गुरुग्राम में युवती की चाकू मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है, आरोपी राजकुमार ने युवती की माँ के सामने उसका कत्ल कर दिया;
Gurugram Hatyakand: गुरुग्राम में एक युवती की सरेराह चाक़ू गोदकर हत्या करने का मामला सामने आया है. सगाई टूटने के बाद भी शादी के जिद में अड़े आरोपी ने युवती को उसकी माँ के सामने बेरहमी से मार डाला। पता चला है कि आरोपी का नाम राजकुमार है जिसकी कुछ दिन पहले मृतका नेहा (19) से सगाई हुई थी. लेकिन बाद में सगाई टूट गई. बावजूद इसके राजकुमार नेहा के पीछे पड़ा रहा, वह शादी का दबाव बनाता रहा अंत में आकर उसने नेहा को निर्दयितापूर्वक मौत के घाट उतार दिया
गुरुग्राम में युवती की हत्या
घटना का CCTV फुटेज सामने आया है. साफ़ देखा जा सकता है कि नेहा अपनी मां के साथ गली में खड़ी हुई है. तभी सफ़ेद कुरता पहने एक आदमी उनके पास आता है और दोनों मां-बेटी से कुछ देर बात करता है. करीब 25 सेकेंड तक बात होने के बाद वह अचानक से चाक़ू निकालता है.
चाकू देखकर नेहा की मां अपनी बेटी को बचाने की कोशिश करती है. दोनों के बीच हाथापाई होती है. इस दौरान आरोपी नेता के पेट में चाक़ू से बार-बार हमला करता था. अंत में नेहा बेसुध होकर जमीन पर गिर जाती है, आरोपी भागने की कोशिश करता है तो युवती की मां उसे पकड़कर चप्पल से पीटना शुरू कर देती है. इस दौरान भीड़ तमाशबीन बनकर युवती की हत्या होते देखती रही
बताया गया है कि यह वारदात दोपहर 12 बजे की है, हादसे वाली जगह का नाम मोलाहेड़ा है. आरोपी राजकुमार (23) और मृतका नेहा दोनों ही यूपी के बदायूं के रहने वाले हैं. कुछ समय पहले दोनों की सगाई हुई थी जो किसी कारण से टूट गई थी. इसी के बाद राजकुमार नेहा से रंजिश रखने लगा था.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. चाक़ू और उसका मोबाइल बरामद कर लिया गया है. नेहा के शव को पीएम के लिए भेजा गया है और पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है.