इंदौर में Boyfriend के साथ Live In Relationship में रह रही दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड ने किया सुसाइड, प्रेमी के खिलाफ FIR
इंदौर. इंदौर शहर में एक लड़की के सुसाइड का मामला सामने आया है. लड़की अपने Boyfriend के साथ Live in Relationship में रह रही थी. जिसने फांसी ल;
इंदौर. इंदौर शहर में एक लड़की के सुसाइड का मामला सामने आया है. लड़की अपने Boyfriend के साथ Live in Relationship में रह रही थी. जिसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है. सुसाइड के मामले में परिजनों की शिकायत पर उसके Boyfriend के खिलाफ पुलिस ने FIR भी दर्ज कर ली है.
मिली जानकारी के मुताबिक़ घटना इंदौर जिले के लसूड़िया थानाक्षेत्र की है. जहाँ चिकित्सक नगर में एक लड़की ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है. लड़की दिल्ली की बताई जा रही है. लसूड़िया पुलिस के मुताबिक़ लड़की के साथ रूम शेयर करने वाले मनावर निवासी रोहित सारण के खिलाफ प्रताड़ना का केस दर्ज किया गया है।
खतरनाक साबित हो सकता है सैनिटाइजर का ज्यादा इस्तेमाल, उपयोग के पहले जरूर पढ़ें ये खबर
मृतिका के परिजनों ने रोहित सारण के खिलाफ शिकायत की है. शिकायत में लड़की के पिता ने रोहित पर आरोप लगाया है कि उसके द्वारा बेटी को मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था. आए दिन दोनों में विवाद होता रहता था. जिसकी वजह से उनकी बेटी ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है।
मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है. मृतिका दिल्ली से इंदौर आकर अपने Boyfriend रोहित सारण के साथ Live In Relationship में रह रही थी. रोहित पहले कार चलाता था, अब खुद का ई-रिक्शा चला रहा है.