गाजियाबाद के डॉ अरविंद वत्स को मिली 'सिर तन से जुदा' करने की धमकी
Ghaziabad Dr Arvind Vats: गाजियाबाद के डॉ अरविन्द वत्स को कॉल में सिर तन से जुदा करने की धमकी मिली है;
Dr Arvind Vats Receive Death Threat: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रहने वाले एक डॉ को जान से मारने की धमकी मिली है. डॉ अरविन्द वत्स (Doc Arvind Vats) को कॉल करके सिर तन से जुदा करने की धमकी दी गई है. डॉ ने पुलिस को बताया कि धमकी देने वाले ने कहा- तेरा हाल भी वैसा होगा जैसे उदयपुर में कन्हैयालाल और अमरावती में उमेश कोल्हे के साथ हुआ था.
गाजियाबाद के अंबेडकरनगर कॉलोनी में रहने वाले डॉ वत्स और उनका परिवार भयभीत है. अरविन्द वत्स सीताराम हृदयनाथ हॉस्पिटल में डॉक्टर हैं और क्लिनिक संचालित करते हैं. उन्होंने बताया कि 1 सितम्बर के दिन सुबह 11:28 बजे उन्हें व्हाट्सऐप में मिस्ड कॉल आया था और अगले दिन दो बार कॉल किया गया था.
डॉ अरविंद वत्स को मिली जान से मारने की धमकी
डॉ ने बताया कि उन्हें कॉल में धमकी देने वाले ने कहा- तू बहुत हिन्दू संगठन की बात करता है? तेरा योगी, मोदी, यति बचा नहीं पाएगा तुझे, गुस्ताख़ ए रसूल की एक ही सज़ा सिर तन से जुदा, अल्लाह हु अकबर। और जब धमकी देने वाले का दूसरा कॉल आया तो उसने कहा- मेरे आदमी चप्पे-चप्पे पर निगाह रख रहे हैं. अब तेरा हाल वैसा होगा जैसा कन्हैयालाल और उमेश कोल्हे के साथ हुआ था
डॉ को धमकी देने वाले ने कुछ तस्वीरें भेजीं, जिसमे अलग-अलग लोगों के कटे-फ़टे शरीर थे. इन्हे देख डॉ दहशत में आ गए. उनके परिवार ने निकलना बंद कर दिया। इसके बाद डॉ वत्स ने 12 सितम्बर के दिन थाना सिहानी गेट में FIR दर्ज करवाई
गौरतलब है कि इस्लाम के नाम पर भारत की सड़कों में ''गुस्ताख़-ए-रसूल की एक सज़ा, सिर तन से जुदा' जैसे जिहादी नारे सरेआम लग रहे हैं. हिन्दुओं को इसी कट्टरपंथी नारों से डराने का प्रयास किया जा रहा है. और जिन लोगों को ऐसी धमकी मिल रही है उनतक पुलिस पहुंच ही नहीं पाती