उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में 100 से ज्यादा हत्या करने वाला डॉक्टर पकड़ाया, और कितनी हत्या की याद नहीं....
NEW DELHI: उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली सहित कई राज्यों में 100 से ज्यादा हत्या करने वाला डॉक्टर पुलिस की गिरफ्त में आ गया. पुलिस की पूछताछ में खुलासा किया कि वो अब तक वो 100 से ज्यादा ट्रक और टैक्सी ड्राइवरों को अगवा करने के बाद उनकी हत्या कर चुका है.
बीएएमएस डिग्रीधारी देवेंद्र शर्मा (62) उत्तरप्रदेश प्रदेश के अलीगढ़ जिले में पुरेनी गांव का रहने वाला है और दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की टीम ने हत्या के एक मामले में पेरोल की अवधि खत्म होने के छह महीने बाद उसे पकड़ा है । पुलिस ने बताया कि शर्मा अपहरण और हत्या के कई मामलों में दोषी करार दिया गया है ।
देवेंद्र जेल से बाहर आया तो वो अवैध किडनी ट्रांसप्लांट करने वाले गिरोह में शामिल हो गया और उसने जयपुर ,बल्लभगढ़ और गुरुग्राम में 125 लोगों की किडनी ट्रांसप्लांट करवाईं. एक किडनी ट्रांसप्लांट में उसे 5 से 7 लाख रुपये मिलते थे, लेकिन 2004 में जब गुरुग्राम के अनमोल नर्सिंग होम पर छापा पड़ा तो किडनी ट्रांसप्लांट माफिया डॉक्टर अमित के साथ वो पकड़ा गया, आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने 100 से ज्यादा टैक्सी ड्राइवरों की हत्या की है
हत्या के बाद शवों को वो नदी में फेंक देता था और शव मगरमच्छ खा जाते थे. डीसीपी ने बताया कि उसके सहयोगी एलपीजी सिलेंडर ले जाने वाले ट्रकों को लूट लेते थे और ड्राइवर की हत्या कर देते थे। इसके बाद ट्रक से सिलेंडर को अपनी फर्जी गैस एजेंसी में उतार लेते थे। अधिकारी ने बताया कि वर्ष 1994 में वह किडनी प्रतिरोपण के अंतरराज्यीय गिरोह में संलिप्त हो गया।