धनबाद न्यूज: बैंक डकैती करने गए बदमाशों का पुलिस एनकाउंटर, एक मारा गया, 2 पकड़े गए और 2 फरार हो गए

Dhanbad Police Encounter Bank Robbery: झारखंड के धनबाद में मुथूट फाइनेंस बैंक में डैकती करने गए बदमाशों का पुलिस से सामना हो गया

Update: 2022-09-06 12:01 GMT

Dhanbad Police Encounter Bank Robbery: झारखंड़ के धनबाद में मुथूट फाइनेंस बैंक में डंका डालने गए 5 बदमाशों का पुलिस से सामना हो गया. पुलिस ने एनकाउंटर में एक डकैत को मार गिराया जबकि दो पकड़े गए और 2 बदमाश फरार हो गए. जो भाग निकले उनका पीछा पुलिस कर रही है वो जल्द ही गिरफ्त में होंगे 

मामला बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में आने वाले धनबाद मुथूट फाइनेंस बैंक का है, मंगलवार की सुबह 10 बजे 5 बदमाश डकैती करने के लिए बैंक में घुस गए, लोगों को बन्दूक दिखाकर लूट मचा दिए. बैंक कर्मियों ने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी, और पुलिस बहुत जल्द मौके पर पहुंच भी गई. जैसे ही बदमाशों ने पुलिस को देखा, फायरिंग शुरू कर दी. और जब पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो एक डकैत ख़त्म हो गया. 

धनबाद में पुलिस का एनकाउंटर 

पुलिस की गोली से जैसे ही एक बदमाश की मौत हुई, बाकियों ने भागना शुरू कर दिया, पुलिस पीछे-पीछे दौड़ी और दो आरोपियों को पकड़ लिया जबकि अन्य दो भागने में कामियाब रहे. पूरे शहर में अलर्ट जारी कर दिया गया और नाकेबंदी कर फरार बदमाशों की सर्चिंग शुरू कर दी गई. 

Dhanbad bank loot encounter: एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि बीते 10 दिनों ने यह बदमाश बैंक की रैकी कर रहे थे. CCTV देखने के बाद यह मालूम हुआ. बदमाशों ने बैंक में डकैती करने के लिए शहर के कई हिस्सों में किराए से कमरा भी लिया था. 

फर्जी आईडी बनाई थी 

पुलिस को बदमाशों से जो आईडी मिली है उसमे एक निर्मल सिंह नाम के आरोपी का पता चला है जो एमपी के इंदौर का रहने वाला है. दूसरा बदमाश गुंजन कुमार रांची के लालगंज है. लेकिन दोनों आईडी फर्जी थीं. पूछताछ में मालूम हुआ कि निर्मल सिंह का असली नाम आसिफ है जो समस्तीपुर का है और गुंजन सिघ का असली नाम राघव है जो लखीसराय का रहने वाला है. जो एनकाउंटर में मारा गया है उसका नाम रोबर्ट है जो कहा का निवासी है यह पुलिस को नहीं मालूम 

Tags:    

Similar News