कपिल शर्मा शो में नाना पाटेकर बनने वाले कॉमेडियन Tirthananda Rao ने FB Live आकर फिनाइल पिया! कहा-पार्टनर मारती है

कॉमेडियन तीर्थानंद राव ने फेसबुक लाइव आकर फिनाइल पिया, रोते हुए कहा- मेरी लिव इन पार्टनर मुझे मारती है;

Update: 2023-06-14 08:02 GMT

तीर्थानंद राव फिनाइल: कलर्स TV में आने वाले The Kapil Sharma Show में नाना पाटेकर की मिमिक्री करने वाले कॉमेडियन तीर्थानंद राव (Tirthananda Rao) ने सुसाइड करने की कोशिश की. Tirthananda Rao ने Facebook Live आकर फिनाइल पिया और रोते हुए कहा- मेरी लिव इन पार्टनर मुझे मारती है. उनका FB Live कुछ दोस्तों ने देख लिया और तुरंत पुलिस को इन्फॉर्म किया जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया. 

कॉमेडियन Tirthananda Rao खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं लेकिन वो काफी परेशान हैं. तीर्थानंद राओ कपिल शर्मा शो में जूनियर नाना पाटेकर का रोल करते हैं. इसी शो से उन्हें पहचान मिली है. उन्होंने अपनी लिव इन पार्टनर की प्रताड़ना से तंग आकर अपनी जान लेने की कोशिश की है 

तीर्थानंद राव ने एफबी लाइफ आकर फिनाइल पिया 

तीर्थानंद राव मुंबई में अपनी लिव इन पार्टनर के साथ एक फ्लैट में रहते हैं. उसकी वजह से उनपर 3-4 लाख रुपए का कर्ज हो गया है. उन्होंने फिनाइल पीने से पहले FB Live आकर कहा- मेरी लिव इन पार्टनर मुझसे मारपीट करती है. मेरा मानसिक शोषण करती है. इतना कहने के बाद उन्होंने फिनाइल पी लिया 

तीर्थानंद ने कहा- 'मैं एक महिला परवीन बानो के साथ लिव इन में रहता हूं। 2013 में उसके पति की मौत हो गई थी। उसकी दो बेटियां भी हैं। वो महिला मुझे मानसिक रूप से परेशान कर रही है। मैंने उसे 90 हजार का फोन दिया। उसके लिए सब कुछ किया और उसने मेरे खिलाफ ही पुलिस में शिकायत कर दी।'

उसकी बेटी भी मुझे जान से मारने की धमकी देती है. वो अपनी छोटी बेटी को लेकर किसी दूसरे आदमी के पास जाती है. आप बताइये मैं उसके साथ कैसे रह सकता हूं. 

मैं जब उससे दूर जाता हूं तो वो कैब बुक करके मेरे पास आ जाती है. वो कहती है कि अगर मैं उसके साथ नहीं रहा तो वो हंगामा करेगी। घर आने पर वो मुझे पीटती है. विरोध करने पर रेप का आरोप लगाने की धमकी देती है. वो कहती है जबतक कोर्ट मैरिज नहीं करोगे तबतक केस वापस नहीं लुंगी 

'अब आप खुद बताइए कि 7-8 महीने में इस महिला के साथ रहना मुश्किल हो रहा है, तो पूरी जिंदगी कैसे बिता पाऊंगा। मैं एक कॉमेडियन हूं, लोगों को हंसाना मेरा काम है। लेकिन आज इस महिला की वजह से सुसाइड करने जा रहा हूं। मैं पुलिस से कहना चाहता हूं कि अगर मुझे कुछ भी हुआ तो इसकी जिम्मेदार वो महिला ही होगी।' 

Tags:    

Similar News