अतीक अहमद की ऑफिस में खून से सना चाकू मिला! कुछ दिन पहले 72 लाख रुपए कैश मिला था
अतीक अहमद के ऑफिस में खून के छींटे और खून से सना चाक़ू मिला है;
अतीक अहमद के ऑफिस का विडियो: उत्तर प्रदेश का कुख्यात माफिया अतीक अहमद का खेल खत्म हो गया मगर उससे जुडी चीज़ें आज भी लोगों के दिल में दहशत पैदा कर रही हैं. अतीक अहमद के ऑफिस का एक वीडियो सामने आया है जिसमे अतीक के ऑफिस के अंदर खून से सना हुआ चाक़ू, खून से सनी चूड़ियां और खून से लथपथ एक दुपट्टा मिला है. पुलिस ने इन सबूतों को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है
प्रयागराज के चकिया में मौजूद अतीक अहमद के ऑफिस में पहुंची पुलिस को जगह-जगह खून के धब्बे मिले हैं, ऑफिस की सीढ़ियों में खून के निशान मिले हैं. यहां क्या हुआ, किसने साथ हुआ इसका पता फ़िलहाल यूपी पुलिस को नहीं है. मगर फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद इसका भी खुलासा हो जाएगा
अतीक अहमद के ऑफिस में खून के धब्बे
रिपोर्ट के अनुसार अतीक अहमद के ऑफिस की सीढ़ियों से लेकर छत तक खून के छींटे मिले हैं. सोफे, बर्तन और कुछ दस्तावेज अस्त-व्यस्त पाए गए हैं. बता दें कि चकिया में मौजूद अतीक अहमद के इस ऑफिस को साल 2017 में ही ध्वस्त कर दिया गया था. ऑफिस के कुछ कमरे तभी से खाली पड़े हुए थे. लेकिन ऐसी खबरें हैं कि बुलडोजर चलने के बाद भी अतीक अपनी गैंग को यहीं से ऑपरेट करता था. जब उमेश पाल की हत्या हुई तब पुलिस ने इसी ऑफिस में छापा मारा था. जहां से पुलिस को 72 लाख रुपए कैश मिले थे. साथ ही 10 असलहे, 112 कारतूस और 6 मोबाइल बरामद हुए थे.
अतीक के दफ्तर में खून से लथपथ चूड़ियां और दुपट्टा मिला है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां किसी महिला के साथ गलत हरकत को अंजाम दिया गया है. पुलिस सबूतों को फोरेंसिक जांच के लिए भेज चुकि है. फॉरेन्स रिपोर्ट सामने आने के बाद ही आगे की कार्रवाई बढ़ेगी