बीजेपी MLA का बेटा 40 लाख रुपए की घूस लेता पकड़ा गया! घर में छापा पड़ा तो 6 करोड़ कैश मिला

BJP MLA's son caught taking bribe of Rs 40 lakh: बीजेपी विधायक का बेटा 40 लाख रुपए की घूस लेते पकड़ा गया

Update: 2023-03-03 07:30 GMT

BJP MLA's son caught taking bribe of Rs 40 lakh: कर्नाटक में गुरुवार को लोकायुक्त पुलिस ने बीजेपी विधायक के बेटे को 40 लाख रुपए की घूस लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। विधायक के बेटे की गिरफ़्तारी के बाद जब उसके घर में छापा मारा गया तो घर से 6 करोड़ रुपए कैश मिला, लेकिन इस मामले में विधायक ने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि- इन पैसों से मेरा कोई लेना-देना नहीं है. मदल वीरुपक्षप्‍पा कर्नाटक के दावणगेरे जिले के चन्‍नागिरी से विधायक हैं 

बीजेपी विधायक का बेटा 40 लाख की रिश्वत लेते पकड़ाया 

मामला कर्नाटक का है. जहां लोकायुक्त पुलिस ने बीजेपी विधायक मदल वीरुपक्षप्‍पा (Madal Virupakshappa) के बेटे प्रशांत कुमार को 40 लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा है. गिरफ्तारी प्रशांत के पिता के बेंगलुरु स्थित कर्नाटक सोप एंड डिटर्जेंट लिमिटेड (KSDL) से दफ्तर से हुई। इसके बाद लोकायुक्त अधिकारी प्रशांत के घर पहुंचे। यहां उन्हें 6 करोड़ कैश मिले। 

बेंगलुरु लोकायुक्त के मुताबिक, प्रशांत कर्नाटक एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस के 2008 बैच का अधिकारी हैं। उन्होंने साबुन और अन्य डिटर्जेंट बनाने के लिए कच्चे माल को खरीदने की डील के लिए एक ठेकेदार से 80 लाख रुपए की मांग की थी। जिसके बाद ठेकेदार ने इसकी शिकायत लोकायुक्‍त से की थी। लोकायुक्त ने पूरा प्लान सेट किया और प्रशांत को रंगे हाथ पकड़ने के लिए योजना बनाई गई।

लोकायुक्त अधिकारी ने बताया कि KSDL के चेयरमैन और भाजपा विधायक मदल वीरुपक्षप्‍पा की ओर से ये रकम ली गई है। ऐसे में रिश्वत लेने के इस मामले में पिता और पुत्र दोनों आरोपी हैं। लेकिन इस मामले में विधायक से खुद को शामिल न होने का दावा किया है. उन्होंने कहा है कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। इसकी जानकारी मुझे मीडिया के जरिए मिली। इस बारे में मैंने अपने बेटे से बात नहीं की है, क्योंकि वह अब लोकायुक्त की कस्टडी में है। मैं किसी टेंडर में शामिल नहीं हूं। 


Similar News