अमरावती हत्याकांड अपडेट: उमेश कोल्हे की हत्या तब्लीगी जमात के इस्लामिक आतंकियों ने करवाई थी
Amravati Murder Case Umesh Kolhe Tablighi Jamaat: महाराष्ट्र के अमरावती में रहने वाले उमेश कोल्हे की 21 जून की रात गला काटकर हत्या कर दी गई थी
Amravati Murder Case Umesh Kolhe Tablighi Jamaat: महाराष्ट्र के अमरावती में हुए उमेश कोल्हे हत्याकांड में नया अपडेट (Umesh Kolhe Murder Case Update) आया है. NIA की चार्टशीट में खुलासा हुआ है कि उमेश कोल्हे की हत्या तब्लीगी जमात के इस्लामिक आतंकियों ने करवाई थी. उमेश को सोची समझी साज़िश के तहत बीच राह में गला काटकर मारा गया था. ताकि हिन्दुओं में खौफ पैदा किया जा सके.
NIA ने कहा है कि उमेश कोल्हे की हत्या में शामिल 11 आरोपी तब्लीगी जमात के इस्लामिक आतंकी हैं. तब्लीगी जमात एक इंटरनेशनल देवबंदी देवबंदी इस्लामिक मिशनरी है. को इस्लामिक हुकूमत और मान्यताओं का पालन करने के मकसद से काम करता है.
उमेश कोल्हे हत्याकांड का ताजा अपडेट
अमरावती के रहने वाले केमिस्ट उमेश कोल्हे की हत्या 21 जून 2022 की रात को बीच राह में की गई थी. दुकान बंद करके घर लौट रहे उमेश को तीन हमलावरों ने बीच सड़क में रोककर उनका सिर तन से जुदा कर दिया था. इस्लामिक जिहादियों ने उमेश को इसी लिए अपना टारगेट बनाया था क्योंकि उन्होंने अपने व्हाट्सएप ग्रुप में नूपुर शर्मा के समर्थन से जुड़ा एक पोस्ट शेयर कर दिया था. इस ग्रुप में उमेश का एक 16 साल पुराना दोस्त युसूफ जुड़ा हुआ था. उमेश ने उसे उसकी बेटी के शादी के लिए 4 लाख रुपए भी उधार दिए थे. दोनों दोस्तों की जोड़ी की मिसाल दी जाती थी. लेकिन अंत में युसूफ ने 16 साल पुरानी दोस्ती का अंत बड़ी बेहरमी से किया।
इस हत्याकांड में मास्टरमाइंड इरफ़ान खान एक कट्टर इस्लामिक अनुयाई था. NIA को मालूम हुआ है कि सभी 11 आरोपी तब्लीगी जमात से जुड़े हुए हैं. इरफ़ान रायबर हेल्पलाइन नाम का NGO चलाता था जिसकी फंडिंग पाकिस्तान से होती थी.
सिर्फ इस पोस्ट के लिए उमेश का सिर धड़ से अलग कर दिया गया था