बेंगलुरु में पकड़ा गया अल कायदा का आतंकी! ISIS में शामिल होना चाहता था
Al Qaeda terrorist caught in Bengaluru: NIA ने बेंगलुरु से एक संदिग्ध आतंकी को पकड़ा है;
Al Qaeda terrorist caught in Bengaluru: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बेंगलुरु से एक आतंकी को अरेस्ट किया है. कहा जा रहा है कि यह संदिग्ध आतंकी इस्लामिक आतंकी संगठन 'अल कायदा' से जुड़ा हुआ है. आरोप का नाम आरिफ है जो आतंकी संगठन के लिए स्लीपर सेल का काम करता था और आम लोगों की तरह बेंगलुरु की एक सॉफ्टवेयर कंपनी में बतौर साफटवेयर इंजीनियर का काम करता था.
दो साल से अल कायदा के सम्पर्क में था
NIA से जुड़े सूत्रों ने मीडिया को बताया कि बेंगलुरु से पकड़ा गया सॉफ्टवेयर इंजीनियर आतंकी, आरिफ पिछले दो साल से इस्लामिक आतंकी संगठन अल कायदा से जुड़ा हुआ था. वह अपने आतंकी करियर को आगे बढ़ाने के लिए इस्लामिक स्टेट्स यानी ISIS ज्वाइन करना चाहता था.
इस्लामिक कटरपंथी है आरिफ
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो NIA ने जिस अल कायदा के आतंकी को पकड़ा है वो एक कट्टर इस्लामिक विचारधारा से ग्रसित है. उसके लिए गैर मुस्लिम काफिर हैं और काफिरों को मारना उसका लक्ष्य है. वह पूरी दुनिया में इस्लामिक हुकूमत होने के सपने देखता है. NIA का कहना है कि आरिफ एक कटटरपंथी है लेकिन अबतक वो किसी आतंकी गतिविधियों में शामिल नहीं रहा है.
सीरिया भागने वाला था
ISIS ज्वाइन करने के लिए ARIF सीरिया भागने की तैयारी में था. उसने ऐसा करने के लिए पूरा बंदोबस्त बना लिया था. उसकी ISIS के लोगों से बात हो गई थी. वह अफ़ग़ानिस्तान से होते हुए इराक से रास्ते सीरिया जाकर ISIS आतंकी बनना चाहता था. लेकिन इससे पहले वो ऐसा कर पाता NIA ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
NIA अब आरिफ से पूछताछ कर रही है. NIA को आरिफ से कई जानकारी हासिल करने की उम्मीद है. जैसे भारत में अल कायदा और ISIS का नेटवर्क और अन्य स्लीपर सेल्स के बारे में आरिफ से सच उगलवाया जा सकता है.