मां की हत्या कर बॉडी सूटकेस में रख थाने पहुंची बेटी! बोली-रोज झगड़ा होता था तो मार दिया
बेंगलुरु में एक बेटी ने अपनी मां की हत्या कर उसका शव सूटकेस में भरकर थाने पहुंची और सरेंडर कर दिया;
Bengaluru Daughter Killed Her Mother: बेंगलुरु में एक बेटी ने अपनी मां की हत्या कर दी, उसका शव सूटकेस में भरा और उसे लेकर थाने पहुंच गई जहां उसने जुर्म कबूला और सरेंडर कर दिया। अपनी मां की हत्या करने वाली आरोपी बेटी की उम्र 39 साल है वह पेशे से फिजियोथेरिपस्ट है. उसने पुलिस ने कहा कि- मेरा मां के साथ रोज झगड़ा होता था इसी लिए मैंने मार डाला।
पुलिस ने अपनी मां का कत्ल कर उसे सूटकेस में पैक करने वाली हत्यारी बेटी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पूछताछ में आरोपी बेटी ने बताया है कि उसने रोज के झगडे से तंग आकर हत्या को अंजाम दिया है.
बेंगलुरु में मां की हत्या कर शव सूटकेस में पैक किया
Mother killed in Bengaluru, body packed in suitcase: आरोपी महिला का नाम सोनाली है जो पश्चिम बंगाल से ताल्लुख रखती है. वह बेंगलुरु में अपनी पति और सास के साथ एक फ्लैट में रहती है. सोमवार को वह एक नीले रंग का सूटकेस लेकर थाने पहुंची। उसने पुलिस को बताया कि इस सूटकेस में उसकी मां की डेड बॉडी है. जब उसने अपनी माँ को मारा तब घर में पति नहीं था, सास दूसरे कमरे में थी लेकिन उसे मालूम नहीं था कि बहु ने अपनी ही मां का कत्ल कर उसका शव सूटकेस में पैक कर दिया है.
पुलिस ने महिला की गिरफ़्तारी के बाद जांच शुरू कर दी है. पूछताछ के लिए महिला के पति और सास को भी थाने बुलाया गया है. इस घटना ने पूरे देश को चौंका दिया है.