4 लोग, महज 3 मिनट में 2 करोड़ की लूट, बदमाशों ने खाली कर दी गोल्ड एंड ज्वैलरी शॉप, सब देखते रहे..
Crime News : 4 लोग, महज 3 मिनट में 2 करोड़ की लूट, बदमाशों ने खाली कर दी गोल्ड एंड ज्वैलरी शाप, सब देखते रहे.. Crime News : फिल्मी अंदाज में;
4 लोग, महज 3 मिनट में 2 करोड़ की लूट, बदमाशों ने खाली कर दी गोल्ड एंड ज्वैलरी शाप, सब देखते रहे..
Crime News : फिल्मी अंदाज में महज 3 मिनट में एक गहनों के दुकान में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई है। दुकान में लगे सीसीटीव्ही कैमरे से पता चलता है कि 4 की संख्या में आये बदमाशों ने दुकान से 2 करोड़ की लूट कर फरार हो गये। उनके पास हथियार होने से कोई उनका पीछ भी नही कर सका।
मुंबई / Crime News : लूट की यह संसनी खेज वारदात मुम्बई के मीरा रोड स्थित शांति नगर की है। जहां बदमाशों ने दोपहर 2 बजे के करीब आये और एस कुमार गोल्ड एंड डायमंड ज्वैलरी शॉप् देखते ही देखते खाली कर फरार हो गये। इस लूट में करीब 2 करोड कीमत के सोने तथा हीरे के जेवरात लेकर लुटेरे गायब हो गये हैं।
यह भी पढ़े : Crime News : लाठी, तलवार और बंदूक लेकर पहुंचे और अगवा कर लिया 38 महिलाओं को फिर..
चारों आरोपी दो बाइक पर सवार होकर आए थे। लेकिन भागते वक्त एक बाइक स्टार्ट नहीं हुई तो से पैदल ही निकल गये। हाथ में हथियार लिए होने से पीछा करने की किसी ने हिम्मत नहीं जुटाई। वहीं मामले की जानकारी होने पर फेारन पुलिस पहुंच गई। चारों ओर नाकबंदी जैसे कदम उठाने के बाद भी ओरोपियों का कही पता नही चला। पुलिस कैमरों की फुटेज में बाइक नंबरों के आधार पर भी आरोपियों को पकड़ने की कोशिश में है।