मोबाइल गेम के लिए 15 साल की बहन ने अपने 12 साल के भाई का गला घोंट दिया! बोली- मम्मी-पापा उसे ज़्यादा प्यार क्यों करते थे?
हरियाणा के फरीदाबाद में 15 साल की बहन ने अपने 12 साल के भाई की गला घोंटकर हत्या कर दी;
फरीदाबाद में 12 साल के भाई की हत्या: हरियाणा के फरीदाबाद में एक 15 साल की बहन ने अपने ही 12 साल के भाई की गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस से पूछताछ में लड़की ने बताया कि छोटा भाई उसे खेलने के लिए मोबाइल नहीं दे रहा था इसी लिए मैंने उसे मार डाला। आरोपी लड़की ने अपने भाई का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और उसके शव को चादर से ढंक दिया।
लड़की ने पुलिस को बताया कि उसके मम्मी-पापा छोटे भाई को ज़्यादा प्यार करते थे. गेम खेलने के लिए उसी को मोबाइल देते थे. मैं मोबाइल मांगती तो मुझे डांट देते थे. मैंने अपने भाई से मोबाइल मांगा तो उसने मना कर दिया इसी लिए मैंने उसका गला दबा दिया
फरीदाबाद में 12 साल के भाई की हत्या का मामला
पीड़ित परिवार फरीदाबाद के कोलीवाड़ा इलाके में रहता है. गुरुवार की दोपहर बच्चों के माता-पिता कहीं काम से बाहर गए थे हुए थे. घर में सिर्फ 12 साल का बेटा और 15 साल की बेटी थी..बच्चे की मां ने कहा- जब शाम को मैं ड्यूटी से लौटकर आई तो देखा कि मेरा बेटा सो रहा है, कुछ देर बाद जब उसे जगाने की तो वो उठा ही नहीं, मैंने उसके गले में निशान देखा इसके बाद पड़ोसियों को मदद के लिए बुलाया मैंने बेटी से पुछा तो उसने कहा- मुझे नहीं मालूम मैं तो छत में थी, मुझे नहीं पता भाई के साथ क्या हुआ?
परिवार से पुलिस से कम्प्लेन की. CCTV चेक किए गए. घर के अंदर कोई बाहरी आता नहीं दिखाई दिया तो पुलिस को बेटी पर शक हुआ. पहले तो वह अपने भाई के कत्ल से इंकार करती रही लेकिन जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो उसने सब सच बता दिया