ICC T20 World Cup 2024 Schedule: पहली बार USA होस्ट करेगा टी20 वर्ल्ड कप 2024! जानें पूरा शेड्यूल
ICC T20 World Cup 2024 Schedule: अगले साल 4 से 30 जून तक USA में ICC T20 WC 2024 आयोजन होगा
T20 WC 2024 Schedule: ICC T20 World Cup 2024 का शेड्यूल जारी हो गया है. क्रिकेट के इतिहास में 147 सालों में पहली बार अमेरिका (USA T20 WC 2024 Host ) किसी क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है. USA और WI (West Indies T20 WC 2024) के 10 शहरों में 27 दिनों तक 20 टीमों के बीच 55 मैच खेले जाएंगे।
T20 WC 2024 Teams
अगले साल अमेरिका और वेस्ट इंडीज में होने वाले ICC Men's T20 World Cup 2024 में टोटल 20 टीमें पार्टिसिपेट करेगीं। इसमें होस्ट कंट्री अमेरिका और वेस्ट इंडीज सहित पिछले टी 20 वर्ल्ड कप 2022 में टॉप 8 पोजीशन तक जानें वाली टीमें पहले ही क्वालफाई हो चुकी हैं. उधर Afghanistan और bangladesh ने T-20 Ranking के आधार पर क्वालीफाई कर लिया है. इसी हफ्ते Ireland, Scotland, Papua New Guinea ने रीजनल क्वालीफायर्स के जरिये टूर्नामेंट में एंट्री ले ली है. टूर्नामेंट में 5 टीमें और क्वालिफाई करेंगी। इनमें अमेरिकन क्वालिफायर से एक, अफ्रीका से 2 और एशिया रीजन से 2 और टीमें आएंगी।
T20 WC 2024 Qualifiers Teams
- West Indies
- USA
- England
- India
- Pakistan
- New Zealand
- Netherlands
- Australia
- Sri Lanka
- South Africa
- Bangladesh
- Afghanistan
- Ireland
- Scotland
- Papua New Guinea
T20 WC 2024 Groups
इस बार 5-5 टीमों के 4 ग्रुप होंगे। ग्रुप स्टेज में 40 मैच होंगे। हर ग्रुप की टॉप 2-2 टीमें Super 8 तक पहुचेगीं जहां 12 मैच होंगे। Super 8 की टॉप 2-2 टीमें Semi Finals में जाएंगी। दो सेमीफाइनल्स होंगे और एक फाइनल। कुलमिलाकर 55 मैच होंगे
T20 WC 2024 Start Date
USA की मेजबानी में T20 WC 2024 का आयोजन 4 जून से शुरू होगा और 30 जून को फाइनल होगा
T20 WC 2024 Venue
ICC ने अबतक USA के फ्लोरिडा, मोरिसविले, डालास और न्यू यॉर्क को शॉर्टलिस्ट किया गया है। बाकी ग्राउंड्स को शॉर्टलिस्ट करना बाकी है
अमेरिका में टी20 वर्ल्ड कप 2024 क्यों
दरअसल अमेरिका में बीते कुछ सालों में क्रिकेट को लेकर क्रेज बढ़ा है. 2028 के लॉस एंजिल्स ओलिंपिक गेम्स में ICC क्रिकेट को शामिल करवाना चाहता है। अगर अमेरिका में वर्ल्ड कप हुआ तो ओलिंपिक में क्रिकेट शामिल किए जाने की उम्मीदें भी बढ़ जाएंगी।