कोरोना के जिस नए वेरिएंट BF-7 ने चीन में आतंक मचाया है वो भारत में 4 महीने पहले ही आ चुका है
Corona, BF 7 in India: Omicron से म्यूटेट हुआ BF-7 चीन में तबाही मचा रहा है;
Corona, BF 7 in India: बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर चीन से जो फुटेज और तस्वीरें सामने आई हैं उससे पूरी दुनिया खौफजदा हो गई है. भारत की हेल्थ मिनिस्ट्री ने फिर से मास्क लगाने की अपील की है. रिपोर्ट्स का दावा है कि अगले कुछ महीने में 80 करोड़ चीनी नागरिक नए कोरोना वेरिएंट के संपर्क में आकर संक्रमित होंगे और इस दौरान 21 लाख लोगों की मौत होगी। चिंता करने वाली ये है कि जिस BF-7 वेरिएंट ने चीन में आतंक मचाया हुआ है वह 4 महीने पहले ही भारत पहुंच चुका है.
बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने वरिष्ठ अधिकारियों और विशेषज्ञों के साथ बैठक की।बैठक के बाद उन्होंने देश की जनता को बताया कि कोरोना का खतरनाक चीनी वैरिएंट BF-7 सितंबर महीने में ही भारत आ गया था.
भारत में मौजूद है BF-7
सितंबर में एक महिला अमेरिका से वडोदरा आई थी. NRI महिला की जब जांच हुई थी तब वह कोरोना पोसिटिव पाई गई थी. उसमे BF-7 वेरिएंट मिला था. महिला दो और लोगों के सम्पर्क में आई थी जिनकी जांच में कुछ नहीं मिला मगर उसके बाद BF-7 के दो केस अहमदाबाद और ओडिशा में मिले थे
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि भारत से कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है. लेकिन हम पूरी तरह से हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने अपील की है कि लोग फिर से कोरोना के बचने के लिए भीड़भाड़ वाले इलाके में मास्क लगाना शुरू कर दें
चीन में कोरोना से हालात बेहद खराब हो गए हैं, अस्पताल फुल हैं और मेडिकल स्टोर खाली हो चुके हैं. लोगों को इलाज तक नहीं मिल पा रहा है. पूरी रिपोर्ट पड़ने के लिए यहां क्लिक करें