Top 10 Bank Defaulters Of India: भारत के टॉप 10 बैंक डिफाल्टर्स, जो अरबों रुपए निगल गए और डकार भी नहीं मारी
Top 10 Bank Defaulters Of India: मेहुल चौकसी भारत का सबसे बड़ा बैंक डिफॉल्टर है
Biggest Bank Defaulters Of India: वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को राज्यसभा में भारत के टॉप 50 डिफॉल्टर और उनकी बकाया रकम के बारे में जानकारी दी. वित्त मंत्रालय ने बताया कि देश के टॉप 50 बैंक डिफॉलटर्स पर वित्तीय संस्थानों का 87,295 करोड़ रुपए बकाया है। ये विलफुल डिफॉल्टर्स हैं जिन्होंने बैंको को पैसे लौटाने से साफ़ इंकार कर दिया है. इनके पास पर्याप्त पैसा है फिर भी ये जानबूझकर बैंकों से लिया कर्ज नहीं चुका रहे हैं.
हम आपको भारत के टॉप 10 विलफुल डिफॉल्टर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमे सबसे बड़ा नाम है मेहुल चौकसी जिसपर 8,738 करोड़ रुपए बकाया है। और टॉप 10 डिफॉल्टर्स पर बैंकों से लिया 40,825 करोड़ रुपए बकाया है।
भारत के टॉप 10 बैंक डिफॉल्टर्स की लिस्ट
- मेहुल चौकसी: ये भारत का सबसे बड़ा डिफॉल्टर है जिसकी कंपनी गीतांजलि गेम्स पर 8738 करोड़ रुपए बकाया है
- एरा इंफ़्रा: इस कंपनी पर 5750 करोड़ रुपए बकाया है
- REI Agro: इस कंपनी पर बैंकों और वित्तय संस्थानों से लिया 5148 करोड़ रुपए बकाया है
- ABG Shipyard: इस कंपनी पर वित्तय संस्थानों से लिया 4774 करोड़ रुपए का कर्ज बकाया है
- कॉनकास्ट स्टील एंड पॉवर: इस कंपनी ने अबतक बैंकों से लिया 3911 करोड़ रुपए चुकता नहीं किया है
- रोटोमैक ग्लोबल: इस कंपनी ने 2894 करोड़ रुपए चुकाने से हाथ खींच लिए हैं
- विनसम डायमंड्स: इस कंपनी ने बैंकों को 2846 करोड़ रुपए का चूना लगाया है
- फ्रॉस्ट इंटरनेशनल: इस कंपनी ने बैंकों से लिया 2518 करोड़ रुपए नहीं चुकाया है
- श्री लक्ष्मी कॉटसीन: इस कंपनी पर 2180 करोड़ रुपए बकाया है
- ज़ूम डेवलपर्स: इस कंपनी ने अबतक बैंकों से लिया 2066 करोड़ नहीं चुकाया है