सब्सिडी पाने के लिए LPG Connection को ऐसे करे आधार कार्ड से लिंक, जानिए प्रोसेस!

एलपीजी गैस कनेक्शन (LPG Cylinder Connection) को आधार कार्ड (Aadhaar Card) से घर बैठे लिंक कर सकते है.;

Update: 2021-10-31 05:09 GMT

LPG Connection

How to Link LPG Connection with Aadhaar Card: आधार कार्ड के साथ-साथ एलपीजी गैस हमारे जिंदगी का अहम् हिस्सा है. केंद्र सरकार द्वारा एलपीजी गैस कनेक्शन (LPG Cylinder Connection) लेने पर ग्राहकों को सब्सिडी दी जाती है. यदि आपको भी इस योजना का लाभ चाहिए तो सबसे पहले आपको अपने एलपीजी गैस कनेक्शन (LPG Cylinder Connection) को आधार कार्ड (Aadhaar Card) से लिंक कराना होगा.

एलपीजी गैस कनेक्शन (LPG Cylinder Connection) को आधार कार्ड से लिंक आप घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से कर सकते है. और अगर आप  ऑफलाइन सब्सिडी का लाभ लेना चाहते है तो आप IVRS (Interactive Voice Response System) और SMS के जरिए एलपीजी कनेक्शन को आधार लिंक करवा सकते हैं. 

ऑनलाइन लिंक करने का ये है तरीका 

1. ऑनलाइन आधार लिंक कराने के लिए सबसे पहले आप UIDAI के Resident Self Seeding के वेब पेज पर जाएं. वहां मांगी गई सभी जानकारी को भरें.

2. फिर वहां LPG का सेलेक्ट करें. फिर इसमें आप एलपीजी कनेक्शन के मुताबिक स्कीम का नाम डालें. इंडेन गैस कनेक्शन में IOCL भरें और भारत गैस कनेक्शन BPCL भरें.

3. फिर आगे दी गई लिस्ट में डिस्ट्रीब्यूटर का नाम सेलेक्ट करें.

4. फिर अपना कंज़्यूमर नंबर, माबाइल नंबर, Email ID और धार नंबर डालकर Submit करें.

5. इसके बाद आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एक OTP भेजा जाएगा.

5. फिर आपके Registered Mobile नंबर पर OTP आएगा. इसे भरें.

6. फिर दी गई जानकारी का Verification होगा.

7. फिर इसका नोटिफिकेशन आपके Registered Mobile नंबर पर आएगा.

8. इसके बाद आपका LPG Gas Cylinder आधार के साथ लिंक हो गया.

ऑफलाइन लिंक करने का ये है तरीका

1. LPG आधार लिंक के लिए सबसे पहले अपने डिस्ट्रीब्यूटर को एक एप्लीकेशन दें.

2. फिर सब्सिडी फॉर्म को आसानी से अपनी गैस कनेक्शन की वेबसाइट से डाउनलोड करें

3. फिर इसे फिल करके डिस्ट्रीब्यूटर ऑफिस में Submit कर दें.

4. आपका एलपीजी गैस कनेक्शन आधार कार्ड से लिंक हो जाएगा.

Tags:    

Similar News