रोटी के ये टोटके आप को कर देंगे मालामाल, एक बार जरूर करके देखें

रोटी के टोटके आपको लखपति बन सकते है.;

Update: 2021-11-30 11:56 GMT

roti_ke_totke

कुछ लोगों का जीवन बहुत गरीबी में ही गुजर जाता है और वह इसके लिए अपनी किस्मत को दोष देते हैं जबकि कुछ आसान उपाय करके वह अपने खराब किस्मत को अच्छा बना सकते हैं आज हम आपको कुछ आसान से ज्योतिषी उपाय बताने वाले हैं जिनसे करने से आपकी बंद किस्मत का ताला भी खुल सकता है।

शुक्रवार को एक ताला खरीदी और अगले दिन यानी शनिवार को स्नान आदि करने के बाद उसे किसी मंदिर के पुजारी को दान कर ऐसा करने से जब भी वह पुजारी ताला खोलेगा वैसे ही आपकी किस्मत खुल जाएगी।

रात को सोते समय अपने सिर की ओर एक बर्तन में जो रखे सुबह उठकर उसे गरीब को दे आया ऐसा करने से आपकी बंद किस्मत के दरवाजे खुल जायेंगे।

रोज स्वयं भोजन करने से पहले गाय को रोटी खिलाएं इसके बाद कुत्ते को भी रोटेरियन तो में पक्षियों के लिए छत पर रोटी रखकर आए हैं ऐसा करने से आप की कई सारी परेशानियां दूर हो जाएंगे. 

रोटी के अंतिम भाग को भूत-प्रेत के नाम पर किसी चौराहे पर रख दें और घर वापस आ जाएं। रोटी के इस उपाय को अगर लगातार अपनाएंगे तो आपकी सभी समस्याएं खत्म होंगी। यही नहीं आपको कभी भी दुर्भाग्य का सामना भी नहीं करना पड़ेगा।

Tags:    

Similar News