32000 रुपए कम हो गए सरिया के दाम और सीमेंट के दाम को लेकर आया नया अपडेट
32000 रुपए कम हो गए सरिया के दाम और सीमेंट के दाम को लेकर आया नया अपडेट! The new update brought about the price of the bar and the price of cement reduced by Rs 32000;
The new update brought about the price of the bar and the price of cement reduced by Rs 32000: मकान बनाने में सबसे अधिक महंगी पड़ने वाली सामग्री सरिया और सीमेंट है। विगत कुछ महीनों से दोनों ही सामग्रियों के दाम काफी बढे़ हुए थे। जिसकी वजह से घर बना रहे लोगो पर आर्थिक बोझ बढ़ा हुआ था। लेकिन जुलाई का महीना काफी राहत भरा सिद्ध होने वाला है। क्योंकि सीमेंट और सरिया के दाम काफी हद तक घट चुके हैं। अब गृह निर्माण का कार्य करवा रहे लोग राहत महसूस कर रहे हैं। लोगों का निर्माण कार्य भी तेजी से संपन्न होगा। आइए जाने सरिया और सीमेंट के दाम में कितनी गिरावट आई है।
सरिया के लगातार घटे दाम
वर्ष के शुरुआत में सरिया के दाम आसमान छू रहे थे। जानकारी के अनुसार फरवरी के महीने में सरिया के दाम 82 हजार रुपए प्रति टन था। जो वर्तमान में घटकर 45 से 50 हजार रुपए प्रति टन पर पहुंच गया है। माना जा रहा है कि करीब फरवरी से जून में 28 हजार रुपए प्रति टन की गिरावट आई है।
अगर महीने के हिसाब से सरिया के दाम पर नजर दौड़ाई जाए तो पता चलता है कि फरवरी के महीने में सरिया के दाम 82 हजार रुपए प्रति टन था। तो वही मार्च में सरिया के दाम 83 हजार रुपए प्रति टन, अप्रैल में 78 हजार रुपए प्रति टन, मई में 71 हजार रुपए प्रति टन, मई में एक बार फिर दाम गिरे और 63 हजार रुपए प्रति टन पर पहुंच गया था। वही जून के महीने में 50 हजार रुपए प्रति टन, और जून महीने के आखिर तक में सरिया के दाम 45 से 50 हजार रुपए प्रति टन तक हो गया है।
सीमेंट में आई 60 रुपए की गिरावट
इसी तरह प्रदेश में सीमेंट के दामों में भी गिरावट देखी जा रही है। वर्तमान समय में सीमेंट के दाम 20 से लेकर 60 रुपए प्रति बोरी तक गिर चुके हैं। जानकारी के अनुसार सीमेंट की 400 रूपये में मिलने वाली बोरी अब 380 रूपये में मिल रही है। दोनों ही सामग्रियों के दाम घटने की वजह से भवन निर्माण के कार्य में तेजी आएगी।