The Kashmir Files Box Office Collection: वीकेंड में कश्मीर फाइल्स ने धमाल मचा दिया, खूब पैसे कमाए

The Kashmir Files Box Office Collection: पहले सिर्फ 600 सिनेमाहॉल्स में रिलीज हुई थी फिल्म अब 2000 स्क्रीन में लोग फिल्म देखने जा रहे;

Update: 2022-03-14 11:06 GMT
The Kashmir Files Box Office Collection: वीकेंड में कश्मीर फाइल्स ने धमाल मचा  दिया, खूब पैसे कमाए
  • whatsapp icon

The Kashmir Files Box Office Collection: साल 1990 में कश्मीरी हिन्दुओं के नरसंहार पर बनाई गई द कश्मीर फाइल्स का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा है. फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री को यह डर था कि कहीं राधे-श्याम के सेम डेट में रिलीज होने से उनकी कश्मीर फाइल्स पिट ना जाए लेकिन इसका ठीक उल्टा हुआ. अब कश्मीर फाइल्स के तीनों शोज़ हॉउस फुल जा रहे हैं. लोगों को टिकट नहीं मिल रही है। 

कश्मीर फाइल्स के रील केरेक्टर्स असल जिंदगी में कौन है जानने के लिए यहां क्लिक कर दीजिये 

कश्मीर फाइल्स ने अबतक कितने पैसे कमाए 

फिल्म 11 मार्च को रिलीज हुई, वो भी सिर्फ 600 स्क्रीन में. ऐसे में शुक्रवार की पहली कमाई सिर्फ 4.5 करोड़ रही, लेकिन शनिवार को फिल्म बूम कर गई और नेक्स्ट डे का कलेक्शन 10 करोड़ पहुंच गया. वहीं रविवार को भी सभी सिनेमाहॉल्स हॉउस फुल रहेऔर कमाई 15.10 करोड़ रुपए की हुई. सिर्फ वीकेंड में कश्मीर फाइल्स की कमाई 3 दिन के अंदर 325% तक बढ़ गई. अबतक फिल्म ने 27.15 करोड़ का बिज़नेस कर लिया है। मतलब अपने बजट से जस्ट डबल. 

डिमांड बढ़ी तो स्क्रीन तीन गुना तक बढ़ गईं 


पहले द कश्मीर फाइल्स को दिखाने से कई इनेमाहॉल्स के संचालकों ने मना कर दिया था. लोग सच को सामने नहीं लाने देना  चाहते थे. लेकिन जैसे पब्लिक डिमांड बढ़ी तो स्क्रीन 600 से बढ़कर 2000 कर दी गईं. ऑडिएंस  की भीड़ को देखते हुए शोज भी डबल कर दिए गए. 12 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने 27 करोड़ से ज़्यादा सिर्फ 3 दिन में कमा लिए.  कश्मीर फाइल्स अब गंगूबाई काठियावाड़ी और राधे-श्याम से ज़्यादा बड़ी हिट फिल्म मानी जा रही है।  

यह कोई चौकने वाली बात नहीं होगी कि द कश्मीर फाइल्स अगले वीकेंड तक 100 करोड़ रुपए को क्रॉस कर जाए. यह फिल्म के प्रोड्यूसर्स, एक्टर्स और डायरेक्टर के लिए बहुत बड़ी सफलता है।  

आपने फिल्म देखी? अगर नहीं तो  हमारा रिव्यू पढ़ लीजिये, बस यही क्लिक कर दीजिये 

Tags:    

Similar News