Vodafone-Idea यूजर्स के लिए अब तक की सबसे बड़ी चेतावनी, पढ़ ले नहीं हो जाएगा नुकसान
नई दिल्ली: इन दिनों बैंक हो या कोई कंपनी सायबर क्राइम ने सभी की नींद ख़राब कर रखी है. इस बीच Vodafone Idea यूजर्स के लिए कंपनी ने बड़ी सावधानी दी है. Vodafone Idea ने अपने यूजर्स को चेतावनी देते हुए कहा की साइबर क्राइम करने वाले घात लगाकर बैठे है. ;
नई दिल्ली: इन दिनों बैंक हो या कोई कंपनी सायबर क्राइम ने सभी की नींद ख़राब कर रखी है. इस बीच Vodafone Idea यूजर्स के लिए कंपनी ने बड़ी सावधानी दी है. Vodafone Idea ने अपने यूजर्स को चेतावनी देते हुए कहा की साइबर क्राइम करने वाले घात लगाकर बैठे है. Vodafone Idea कंपनी ने सायबर क्राइम से बचने के लिए कुछ चेतावनियां दी है जिसके बारे में आपको जानना बहुत जरूरी है.
साइबर क्रिमिनल इस तरह कर रहे परेशान
Vodafone Idea कंपनी द्वारा बताया गया की यूजर्स को साइबर क्रिमिनल द्वारा फ़ोन किया जा रहा और कहा जा रहा है की आपकी सिम बंद हो जाएगी. साथ ही KYC अपडेट करने के लिए कहा जा रहा है. बता दे की साइबर क्रिमिनल KYC के माध्यम से आपके निजी डाटा को चुरा रहे है. यही नहीं फ़र्ज़ी SMS कर आपको लुभा रहे है.
इन बातो का रखे ध्यान
-ऐसे अंजान कॉलर पर विश्वास न करें
- इस तरह की कॉल आने पर कस्टमर केयर को इस बात की जानकारी दें
-किसी को भी अपनी ईमेल आईडी, कांटेक्ट नंबर, एड्रेस, आधार डिटेल्स और फोटो न दें
- कोई भी मैसेज आने पर उसे वेरीफाई जरूर करें