24 करोड़ लोगो के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी, सरकार ने ले लिया बड़ा फैसला, जानिए!

केंद्र सरकार 24 करोड़ लोगो को बड़ी खुशखबरी देने वाली है. बता दे की सरकार इस बार ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर सकती है. दरअसल, वित्त वर्ष 2021-22 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) जमा पर ब्याज दरें अगले महीने तय की जाएंगी.;

Update: 2022-02-14 03:45 GMT
bank of baroda loan scheme
  • whatsapp icon

नई दिल्ली: केंद्र सरकार 24 करोड़ लोगो को बड़ी खुशखबरी देने वाली है. बता दे की सरकार इस बार ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर सकती है. दरअसल, वित्त वर्ष 2021-22 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) जमा पर ब्याज दरें अगले महीने तय की जाएंगी. केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा, 'EPFO के केंद्रीय न्यासी बोर्ड की बैठक मार्च में गुवाहाटी में होगी, जिसमें 2021-22 के लिए ब्याज दरों तय करने का प्रस्ताव सूचीबद्ध है.'

ये बोले CBT प्रमुख

जब उनसे यह पूछा गया कि कि क्या EPFO 2021-22 के लिए भी 2020-21 की तरह 8.5% की ब्याज दर को कायम रखेगा? उन्होंने कहा कि यह फैसला अगले वित्त वर्ष के लिए आमदनी के अनुमान के आधार पर किया जाएगा. आपको बता दें कि भूपेंद्र यादव सीबीटी के प्रमुख हैं.

ऐसा है आंकड़ा

गौरतलब है कि CBT की ओर से ब्याज दर पर फैसला लेने के बाद इसे वित्त मंत्रालय की अनुमति के लिए भेजा जाता है. मार्च- 2020 में EPFO ने भविष्य निधि जमा पर ब्याज दर को घटाकर 2019-20 के लिए 8.5% के 7 साल के निचले स्तर पर ला दिया था.

2018-19 में 8.65% ब्याज

2017-18 में 8.65% ब्याज

2016-17 में 8.65% ब्याज

2015-16 में 8.8% ब्याज

2014-15 में 8.75% ब्याज

2013-14 में 8.75% ब्याज

2012-13 में 8.5% ब्याज

2011-12 में 8.25% ब्याज

गौरतलब है कि अभी हाल में EPFO ने अपने ट्विटर हैंडल पर बताया कि उसने वित्त-वर्ष 2020-21 के लिए 24 करोड़ अधिक PF खातों में ब्याज जमा कर दिया है. संगठन ने 8.5 फीसदी के हिसाब से ब्याज दिया है.

Tags:    

Similar News