SBI के 45 करोड़ ग्राहकों के लिए बैंक ने जारी किया गाइडलाइन, अगर आपके पास आया है ऐसा मैसेज तो बैंक से तुरंत करे संपर्क
SBI ने अपने 45 करोड़ से अधिक कस्टमर के लिए एक जरूरी सूचना जारी की है.
अगर आपका अकाउंट SBI Bank में है तो आपके लिए यह खबर बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाली है SBI ने अपने 45 करोड़ से अधिक कस्टमर के लिए एक जरूरी सूचना जारी की है बैंक की तरफ से इस बात की सूचना कस्टमर के मोबाइल पर भेजा गया है कि आप किसी प्रकार के ऐसे मैसेज का जवाब ना दे जो बैंक की तरफ से आपको नहीं भेजे गए हैं ऐसे मैसेज के माध्यम से आपके साथ धोखाधड़ी जैसी घटनाएं घटित हो सकती हैं अगर आपको पूरी जानकारी प्राप्त करना है तो इस पोस्ट को आगे तक पढ़े-
यहां कर सकते हैं शिकायत
आपको बता दें कि फिशिंग एक जनरल टर्म है जो जालसाजों द्वारा कस्टमर्स को भेजे जाने वाले ई-मेल, टेक्स्ट मैसेज के साथ ही जाली वेबसाइट्स के लिए इस्तेमाल किया जाता है. उन्हें कुछ इस तरह डिजाइन किया जाता है, जिससे वे जाने-माने और भरोसेमंद बिजनेस, वित्तीय संस्थान और सरकारी एजेंसियों से आए हुए मैसेज ऐसे आपको दिखाई पड़ेंगे इस प्रकार के चीजों को हम लोग फाइनेंसियल भाषा में फिशिंग अटैक कहते हैं आपके मोबाइल पर भी इस प्रकार का मैसेज आ रहा है तो आप इसके लिए इस ईमेल आईडी पर सीधा मेल कर सकते हैं जिनका विवरण में आपको नीचे दे रहा हूं जो इस प्रकार है-
report.phishing@sbi.co.in पर दे सकते
फिशिंग अटैक करने का तरीका क्या है
फिशिंग अटैक से कस्टमर्स की पर्सनल डिटेल्स संबंधी डाटा और अकाउंट्स संबंधी वित्तीय जानकारियां चुराने के लिए सोशल इंजीनियरिंग और तकनीकी दोनों का इस्तेमाल किया जाता है
● कस्टमर को एक फर्जी ई-मेल प्राप्त होता है, जिसमें इंटरनेट का पता असली लगता है.
● - ई-मेल में कस्टमर्स को मेल में दिए गए एक हाइपरलिंक पर क्लिक करने के लिए कहा जाता है.
● हाइपरलिंक पर क्लिक करते ही वो कस्टमर को एक फर्जी वेबसाइट पर ले जाता है जो असली जैसी दिखती
● आप लोगों ने देखा हुआ क्या आपके मोबाइल में एक प्रकार का मैसेज आया था आता है क्या आपने इतने रुपए की लॉटरी जीती है और जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आपके अकाउंट से पूरा पैसा चंद मिनटों के अंदर गायब हो जाएगा इसलिए आप कभी भी इस प्रकार के मैसेज अगर आते हैं तो उसे आप इग्नोर करें ताकि आप ऑनलाइन फ्रॉड की घटना बचा जा सके I
फिशिंग अटैक से बचने के उपाय
● हमेशा एड्रेस बार में सही URL टाइप कर वेबसाइट पर लॉग-इन करें.
● -यूजर आईडी और पासवर्ड केवल ऑथराइज्ड लॉग-इन पेज पर ही दें.
● -अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालने से पहले सुनिश्चित करें कि लॉग-इन पेज का यूआरएल 'https://' जैसी वेबसाइट पर ही आप अपना इधर आईडी और पासवर्ड डालें क्योंकि अब बिल्कुल सुरक्षित होते हैं I