Tata Motors ने सस्ती दरों पर लोन के लिए किया Bandhan Bank से करार, जानिए ऑफर

ग्राहकों के फायदे के लिए टाटा मोटर्स (TATA Motors) ने बंधन बैंक (Bandhan Bank) से करार किया है।

Update: 2022-01-14 07:27 GMT

TATA Motors Bandhan Bank Offer: आज हम आपको एक ऐसा ही खबर बताने जा रहें हैं जो कि आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है हो सकती है। अगर आप टाटा मोटर्स (TATA Motors) की पैसेंजर गाड़ी खरीदने के इच्छुक हैं और लोन (Loan) की जरूरत है तो इसके लिए आप बंधन बैंक जा सकते हैं।

अब आपके मन मे सवाल आएगा कि बंधन में जाने का फायदा क्या होगा तो हम आपको बता दें कि बंधक बैंक ने टाटा मोटर्स (TATA Motors) के साथ एक करार किया है जिसके तहत अगर कोई भी व्यक्ति बंधन बैंक (Bandhan Bank) के माध्यम से लोन लेना चाहता है तो उसे टाटा मोटर्स की गाड़ी आसानी कम ब्याज दर पर मिल जाएगा। 

क्या है टाटा मोटर्स-बंधन बैंक का ऑफर (Tata Motors - Bandhan Bank Offer)

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने जानकारी दी कि करार के तहत बंधन बैंक टाटा मोटर्स के ग्राहकों को 7.5 प्रतिशत की शुरुआती दर के साथ लोन ऑफर करेगा. करार के तहत वाहन के ऑन रोड कीमत का 90 प्रतिशत तक फाइनेंस किया जायेगा. वहीं ग्राहक 7 साल तक लोन उठा सकेंगे। ऐसे में लोन को चुकाने में आपको आसानी होगी I

क्या हैं दूसरे बैंकों की ब्याज दरें (Vehicle Loan Interest Rates)

● बैंक ऑफ बड़ौदा 7 प्रतिशत

● केनरा बैंक 7.3 प्रतिशत

● एक्सिस बैंक 7.45 प्रतिशत

● एसबीआई 7.2 प्रतिशत

● आईसीआईसीआई बैंक 7.9 प्रतिशत

Tags:    

Similar News