लगातार तीसरे दिन शेयर बाजार ने बनाया इतिहास! सेंसेक्स 80,000 के पार, निफ्टी 24,400 के स्तर पर पहुंचा
Stock Market News: भारतीय शेयर बाजार ने आज लगातार तीसरे दिन इतिहास रच दिया है। सेंसेक्स ने 80,374 और निफ्टी ने 24,400 का स्तर छूकर ऑल टाइम हाई बनाया है। आईटी, बैंकिंग और पावर सेक्टर के शेयरों में भारी तेजी रही है। एशियाई बाजारों में भी बढ़त देखने को मिल रही है।;
Stock Market News: 4 जुलाई, 2024 को भारतीय शेयर बाजार ने एक और शानदार प्रदर्शन किया है। लगातार तीसरे दिन बाजार ने ऑल टाइम हाई बनाया है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 80,374 के स्तर तक पहुंच गया, जो कि इसका अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। निफ्टी ने भी 24,400 का स्तर छूकर नया रिकॉर्ड बनाया है।
भारतीय शेयर बाजार की इस तेजी में आईटी, बैंकिंग और पावर सेक्टर के शेयरों का अहम योगदान रहा है। इन सेक्टरों के शेयरों में भारी तेजी देखने को मिली है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 में तेजी और 6 में गिरावट दर्ज की गई है।
एशियाई बाजारों में भी आज बढ़त का माहौल रहा है। जापान के निक्केई में 0.21%, ताइवान वेटेड में 1.33%, कोरिया के कोस्पी में 0.59% और हैंगसेंग में 0.43% की तेजी देखने को मिली है। हालांकि, शंघाई कंपोजिट में 0.16% की गिरावट दर्ज की गई है।
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने बुधवार को 5483 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 924 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।