SBI Scheme: सिर्फ 10 हजार रुपये इन्वेस्ट करने में होगा इतने लाख का फायदा, जानिए!

SBI Scheme: Recurring Deposit में निवेश कर आप आसानी से लाखो रूपए की कमाई कर सकते है.;

facebook
Update: 2022-01-23 09:27 GMT
SBI Scheme: सिर्फ 10 हजार रुपये इन्वेस्ट करने में होगा इतने लाख का फायदा, जानिए!

SBI

  • whatsapp icon

SBI Scheme: कहा जाता है की जो जिंदगी में जितने जोखिम उठाता है वो जिंदगी में उतनी ही सफलता पाता है. अगर आप भी निवेश करने का सोच रहे है तो सबसे अच्छा ऑप्शन (Investment Tips) बैंक के डिपॉजिट (Recurring Deposit) है. देश का सबसे बड़ा बैंक SBI रेकरिंग डिपॉजिट (RD) अकाउंट खुलवाने की आपको सुविधा दे रहा है. 

मिलेंगे इतने लाख रूपए 

 RD पर अगर आप इस स्कीम के तहत 10,000 रुपये प्रति माह जमा करते हैं तो 5 साल बाद आपको मैच्योरटी पर आपको 6.60 लाख रुपये मिलेगा. इस स्कीम में जमा पैसे पर आपको सालना 5.40 प्रतिशत रेट ऑफ इन्टरेस (Rate of Interest) मिलेगा. इसमें 6 लाख रुपये औप निवेश के रूप में वहीं 89,699 रुपये की ब्याज के रूप में मिलेगा.

ले सकते हैं लोन

RD अकाउंट में डिपॉजिट पर लोन आसानी से ग्राहकों को मिल जाता है. इसके साथ ही बैंक आरडी अकाउंट का एक यूनिवर्सल पासबुक (Universal Passbook) भी देता है. इसमें इंडिविजुअल को नॉमिनेशन का लाभ भी मिलता है. इस आरडी अकाउंट (SBI RD Account) को बैंक की एक ब्रांच से दूसरी ब्रांच में ट्रांसफर भी किया जा सकता है.


Tags:    

Similar News