SBI Offer: एसबीआई अपने ग्राहकों को फ्री में दे रहा 2 लाख रूपए, इस बार न चुके, जानिए!
SBI Health Insurance For Account Holders: देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) ने अपने ग्राहकों को एक बार फिर बड़ी सौगात दी है. बता दे की SBI अपने बैंक अकाउंट होल्डरों को 2 लाख रूपए तक का फायदा दे रहा है.
SBI Health Insurance For Account Holders: देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) ने अपने ग्राहकों को एक बार फिर बड़ी सौगात दी है. बता दे की SBI अपने बैंक अकाउंट होल्डरों को 2 लाख रूपए तक का फायदा दे रहा है. दरअसल ये 2 लाख रूपए एसबीआई हेल्थ इंश्योरेंस अकाउंट होल्डरों (SBI Health Insurance For Account Holders) को दिया जा रहा है. SBI के RuPay डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले सभी जन-धन खाताधारकों को 2 लाख रुपये तक का मुफ्त एक्सीडेंटल कवर (Complimentary Accidental Cover) दे रहा है.
ऐसे मिलेगा 2 लाख कवर
बता दे की जो SBI होल्डर्स जन धन खाता खुलवाएंगे उसके हिसाब से इंश्योरेंस (SBI Health Insurance For Account Holders) की रकम तय होगी. जिन ग्राहकों का प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY) खाता 28 अगस्त, 2018 तक खोला गया है उन्हें जारी किए गए RuPay PMJDY कार्ड पर 1 लाख रुपये तक की बीमा रकम मिलेगी. जबकि 28 अगस्त 2018 के बाद जारी रुपे कार्ड पर 2 लाख रुपये तक का एक्सीडेंटल कवर बेनेफिट मिलेगा.
ऐसे लोगो को मिलेगा फायदा
ये योजना गरीबों का खाता जीरो बैलेंस पर बैंक, पोस्ट ऑफिस और राष्ट्रीयकृत बैंको में खोला जाता है. प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) के तहत ग्राहकों को कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं. इसमें कोई भी व्यक्ति (KYC) डॉक्यूमेंट्स को जमा करके ऑनलाइन या बैंक जाकर जन धन खाता खोल सकता है.
ऐसे मिलता है लाभ
एक्सीडेंटल डेथ इंश्योरेंस का फायदा तब मिलेगा जब बीमाधारक ने दुर्घटना की तारीख से 90 दिनों के भीतर इंट्रा या इंटर बैंक दोनों में किसी भी चैनल पर कोई भी सफल वित्तीय या गैर-वित्तीय लेनदेन किया होगा. ऐसी स्थिति में ही रकम का भुगतान किया जाएगा.
ये है डॉक्यूमेंट्स
1. इंश्योरेंस क्लेम फॉर्म.
2. मृत्यु प्रमाण पत्र की एक कॉपी.
3. कार्डधारक और नामांकित व्यक्ति की आधार की कॉपी.
4. अगर मौत दूसरे कारण से हुई हो तो रासायनिक विश्लेषण या एफएसएल रिपोर्ट के साथ पोस्टमार्टम रिपोर्ट की कॉपी.
5. दुर्घटना का विवरण देते हुए प्राथमिकी या पुलिस रिपोर्ट की मूल या प्रमाणित कॉपी.
6. कार्ड जारी करने वाले बैंक की ओर से अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता और बैंक स्टैंप द्वारा विधिवत हस्ताक्षरित घोषणा पत्र.
7. इसमें बैंक अधिकारी का नाम और ईमेल आईडी के साथ संपर्क विवरण दिया जाना चाहिए.