SBI Hikes MCLR: बढ़ गई लोन की ब्याज दर, एसबीआई ने बढ़ाया एमसीएलआर

SBI hikes MCLR: SBI ने मार्जिनल कास्ट आफ लेंडिंग रेट में बढ़ोतरी की है।;

Update: 2022-07-18 12:09 GMT

SBI Hikes MCLR: देश के सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक के रूप में मौजूद भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने एमसीएलआर में बढ़ोतरी कर दी है। इसका असर अब महंगे लोन के रूप में उपभोक्ताओं पर पड़ेगा। वहीं लोन पुराने ग्राहकों की ईएमआई भी बढ़ जाएगी। बैंक ने मार्जिनल कास्ट आफ लेंडिंग रेट (MCLR) में बढ़ोतरी की है।

आरबीआई ने बढ़ाया रेपो रेट

जानकारी के अनुसार भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के द्वारा रेपो रेट बढ़ा दिया गया है। अगर रेपो रेट (Repo Rate) बढ़ोतरी पर नजर दौड़ाई तो पता चलता है कि आरबीआई ने मई में रेपो रेट में 0.40 का इजाफा किया था। वही उसके तुरंत बाद जून के महीने में भी रेपो रेट में 0.50 प्रतिशत का इजाफा कर दिया गया। वर्तमान समय में रेपो रेट 4.90 प्रतिशत है।

जारी हुआ नोटिफिकेशन

जानकारी के अनुसार एसबीआई ने एमसीएलआर बढ़ाने के लिए पूर्व में ही संकेत दे दिया था। पता चलता है कि जून के महीने में एसबीआई ने एमसीएलआर बढ़ाते हुए 20 बेसिक पॉइंट में बढ़ोतरी की थी।

  • ऐसे में पता चलता है कि अब 1 साल के लोन के लिए एमसीएलआर 7.40 से बढ़कर हेलो 7.50 प्रतिशत हो गया है।
  • वहीं छह महीने के लोन के लिए एमसीएलआर 7.35 से बढ़कर 7.45 प्रतिशत कर दिया गया है।
  • इसी तरह दो साल और तीन साल के लिए एमसीएलआर 7.70 फीसदी से बढ़कर 7.80 प्रतिशत कर दिया गया है।

अन्य बैंकों का बढ़ा एमसीएलआर

आरबीआई की तरफ से रेपो रेट बढ़ा देने की वजह से अन्य कई बैंकों ने भी एमसीएलआर बढ़ा चुके हैं। जिसमें एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक भी शामिल है । पता चलता है कि आईसीआईसीआई बैंक ने अपने 20 बेसिस पॉइंट का इजाफा किया है।

Tags:    

Similar News