SBI पर लगा 1 करोड़ का जुर्माना

देश के सबसे बड़े बैंक SBI पर RBI ने जुर्माना लगाया है.;

facebook
Update: 2021-11-27 06:04 GMT
SBI पर लगा 1 करोड़ का जुर्माना

SBI

  • whatsapp icon

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) पर हाल ही में 1 करोड़ रूपए का जुर्माना लगाया गया है. बता दे की जुर्माना RBI की तरफ से लगाया गया है. अकसर नियमों के उल्लंघन की वजह से आरबीआई, बैंकों पर जुर्माना लगाता है. RBI ने शुक्रवार को एक बयान में बताया कि 16 नवंबर, 2021 को जारी एक आदेश में यह जुर्माना लगाया गया है. 

आदेश के अनुसार जोखिम मूल्यांकन रिपोर्ट की जांच, निरीक्षण रिपोर्ट में बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट के एक प्रावधान का उल्लंघन पाया गया. SBI ने उधारकर्ता कंपनियों के मामले में कंपनियों की चुकता शेयर पूंजी के 30 प्रतिशत से अधिक की राशि शेयर गिरवी के रूप में रखा था.

आरबीआई ने अक्टूबर में भी एसबीआई पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था. धोखाधड़ी के वर्गीकरण और सूचना दिए जाने के संबंध में कॉमर्शियल बैंकों द्वारा केंद्रीय बैंक की ओर से जारी निर्देशों का पालन नहीं करने की वजह से यह जुर्माना लगाया गया था.

केंद्रीय बैंक के अनुसार वित्तीय स्थिति के संदर्भ में 31 मार्च 2018 और 31 मार्च 2019 के बीच एसबीआई के निगरानी संबंधी मूल्यांकन को लेकर वैधानिक निरीक्षण किया गया था.

Tags:    

Similar News