SBI Easy Ride Loan: YONO ऐप के जरिए घर बैठे मिलेगा 3 लाख रुपये तक का टू-व्हीलर लोन, ऐसे करे अप्लाई
SBI के YONO ऐप के जरिए आप घर बैठे टू-व्हीलर लोन ले सकते है. जिसकी अधिकतम सीमा 3 लाख रूपए है.
SBI Easy Ride Loan: देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने अपने ग्राहकों को सौगात देने के लिए कई बड़ी योजनाएं शुरू की है. बता दे की SBI का YONO ऐप कई तरह के लोन दे रहा है. जिसके बारे में शायद ही आपको पता हो. जानकारी के मुताबिक हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए प्री-अप्रूव्ड टू-व्हीलर लोन (SBI Easy Ride Loan) स्कीम लॉन्च किया है. SBI की स्कीम में खरा उतरने वाले ग्राहक बिन बैंक शाखा में गए योनो ऐप के माध्यम से एंड-टू-एंड डिजिटल टू-व्हीलर लोन का लाभ उठा सकते हैं. ग्राहक 3 लाख रुपये तक की राशि के टू-व्हीलर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
बता दे की SBI ने पहले ही योनो (YONO) ऐप के ज़रिए होम लोन (Home Loan) के लिए अप्लाई करने वाले ग्राहकों को 5 बेसिस प्वाइंट की छूट देने की घोषणा कर रखी है. एसबीआई ने कहा कि ग्राहक Easy Ride लोन के तहत 3 लाख रुपये तक और कम से कम 20,000 रुपये के लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसमें चार साल की अधिकतम अवधि के लिए लोन पर सालाना 10.5 फीसदी का ब्याज लगेगा.
जाने लोन के बारे में
-एसबीआई के ग्राहक प्री-अप्रूव्ड 'एसबीआई ईज़ी राइड' लोन का लाभ उठा सकते हैं. आसान ब्याज दरों पर 3 लाख का मिलेगा लोन.
-पात्रता के हिसाब से ऑन-रोड कीमत का 85% तक का लोन, अधिकतम 48 महीनों की अवधि के लिए.
-EMI कम से कम रु. 2560/- प्रति लाख तक होगी.
-लोन की राशि का तुरंत डीलर के खाते में ट्रांसफर हो जाएगा.
-इस लोन को लेने के लिए शाखा में जाने की कोई आवश्यकता नहीं.
SBI चेयरमैन दिनेश खारा ने कहा, SBI की कोशिश रहती है कि हमेशा यूनिक प्रोडक्ट और सेवाओं की लॉन्चिंग की जाए, जो हमारे ग्राहकों को सुविधाजनक और परेशानी मुक्त बैंकिंग अनुभव दे सकें.