SBI CAR LOAN: कार खरीदने का सपना होगा साकार, एसबीआई लाया है ख़ास स्कीम

अगर आप कार खरीदने का प्लान कर रहें हैं तो देश का सबसे बड़ा बैंक SBI आपको सबसे अच्छा CAR LOAN दे रहा है.

Update: 2021-09-30 15:04 GMT

SBI CAR LOAN

SBI CAR LOAN: अगर आप कार खरीदने का मन बना रहें हैं तो आपका यह सपना देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (STATE BANK OF INDIA) साकार कर सकता है. एसबीआई कार लोन की एक बेहद ख़ास स्कीम लेकर आया है, जिसके तहत आप महंगी से महंगी कार भी सस्ते ब्याज दर और जीरो प्रोसेसिंग चार्ज में खरीद सकते हैं. 

आप घर बैठे हुए ऑनलाइन SBI CAR LOAN के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसे अपने मन-मुताबिक़ कस्टमाइज्ड कर सकते हैं. अपने हिसाब से EMI का ऑप्शन चुन सकते हैं. 

देश का सबसे बड़ा बैंक SBI ग्राहकों के लिए कस्टमाइज्ड कार लोन भी ऑफर करता है जैसे रेगुलर कार लोन (REGULAR CAR LOAN), सर्टिफाइड प्री-ओन्ड कार लोन (CERTIFIED PRE-OWNED CAR LOAN), मौजूदा होम लोन धारकों के लिए एसबीआई लोयल्टी कार लोन (SBI LOYALTY CAR LOAN), मौजूदा टर्म डिपॉजिट ग्राहकों के लिए एश्योर्ड कार लोन स्कीम (ASSURED CAR LOAN SCHEME) और इलेक्ट्रिक कारों के लिए ग्रीन कार लोन (GREEN CAR LOAN SCHEME) उपलब्ध है.

SBI CAR LOAN: सबसे कम ब्याज दर

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) सबसे कम ब्याज दर और ज़ीरो प्रोसेसिंग चार्ज में ग्राहकों के लिए कार लोन (CAR LOAN) उपलब्ध करा रहा है. जिसमें दो तरह के ब्याज दर बैंक द्वारा ऑफर में दिए जा रहें हैं. 

  1. स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) 7.75% ब्याज दर पर कार लोन उपलब्ध करा रहा है.
  2. SBI YONO के जरिए कार लोन अप्लाई करने पर ब्याज देर में 0.25% का एडिशनल डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है. यानि SBI YONO से अगर आप कार लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करते हैं तो आपको 7.50% ब्याज दर पर लोन बैंक द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा. 

कार लोन की अवधि (SBI CAR LOAN TENURE)

SBI द्वारा ग्राहकों को 36 माह से 84 माह यानि 3 साल से 7 साल तक की अवधि (TENURE) के लिए कार लोन उपलब्ध कराया जा रहा है. 

कार लोन के लिए आवेदक की उम्र और योग्यता

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) से कार लोन लेने के लिए आवेदक की उम्र 21 साल से 67 साल तक होनी चाहिए. 

SBI से कार लोन लेने के फायदे

  • सबसे कम ब्याज देर.
  • सबसे अधिक समयावधि का लोन (3 से 7 साल तक)
  • नो एडवांस EMI (Equated Monthly Installment)
  • ऑन रोड प्राइस (जिसमें आरटीओ टैक्स और इंश्योरेंस शामिल है) तक लोन. 
  • ब्याज दर रेडूसिंग रेट पर कैलकुलेट की जाती है.
  • रेगुलर कार लोन (REGULAR CAR LOAN), सर्टिफाइड प्री-ओन्ड कार लोन (CERTIFIED PRE-OWNED CAR LOAN), मौजूदा होम लोन धारकों के लिए एसबीआई लोयल्टी कार लोन (SBI LOYALTY CAR LOAN), मौजूदा टर्म डिपॉजिट ग्राहकों के लिए एश्योर्ड कार लोन स्कीम (ASSURED CAR LOAN SCHEME) और इलेक्ट्रिक कारों के लिए ग्रीन कार लोन (GREEN CAR LOAN SCHEME) उपलब्ध है.

SBI YONO के जरिए ऐसे करें आवेदन

  1. सबसे पहले SBI YONO एप पर जाएं. 
  2. बाई तरफ दी हुई ट्रिपल लाइन में जाकर 'लोन' सेक्शन में क्लिक करें.
  3. LOAN SECTION के अंदर कार लोन पर क्लिक करें.
  4. वांछित जानकारियों के साथ अपनी एलिजिबिलिटी जानें. 
  5. ELIGIBILITY के अनुसार कार कंपनी, मॉडल और लोन राशि की रेक्विरमेंट की जानकारी दें. 
  6. अब लोन के लिए रिक्वेस्ट करें. 
  7. ऐप्लीकेशन फॉर्म को भर लें और जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें.
  8. आखिर में, सब्मिट पर क्लिक करें.
Tags:    

Similar News