Reshma Buffalo: रेशमा भैंस ने किया कमाल, 34 लीटर दूध देकर बनाया देश में रिकार्ड, मालिक कमा रहा लाखो रूपए

Reshma Buffalo: दूध देने वाली गाय और भैंसो के बारे में आपने खूब सुना होगा। लेकिन आज तक आपने यह नहीं सुना होगा कि एक साधारण दिखने वाली भैंस 33.800 लीटर दूध देती होगी।;

Update: 2022-03-04 10:36 GMT

Reshma Buffalo

Reshma Buffalo: दूध देने वाली गाय और भैंसो के बारे में आपने खूब सुना होगा। लेकिन आज तक आपने यह नहीं सुना होगा कि एक साधारण दिखने वाली भैंस 33.800 लीटर दूध देती होगी। भैस मालिक इस भैस को सामान्य भैंस मानकर खरीद लाए थे लेकिन इसकी बेहतर देखरेख की करने के बाद यह भैंस अब दूध की वर्षा कर रही है। वर्तमान समय में हालत यह है कि इस भैस की लेग मुह मांगी कीमत देने को तैयार हैं। लेकिन भैस मालिक इसे बेंचना नहीं चाह रहे हैं। (You must have heard a lot about milking cows and buffaloes. But till date you would not have heard that a simple looking buffalo would give 33.800 liters of milk. The buffalo owners had bought this buffalo as a normal buffalo, but after taking better care of it, this buffalo is now raining milk. At present, the condition is that the legs of this buffalo are ready to pay the asked price. But the buffalo owners are not wanting to sell it.) 

कहां की है रेशमा (where is reshma) 

जानकारी के अनुसार रेशमा नामक भैस के सम्बंध में आप भले ही न जानते हों लेकिन आप उसके पालक के बारे में अवश्य ही जानते होंगे। आपको बता दें कि हरियाणा के कैथल के बुढ़ाखेड़ा में रहने वाले नरेश कुमार पहले भी सुल्तान बुल पाल चुके है। जिसकी चर्चा सबसे महंगा होने की वजह से पहले ही हो चुकी है। वहीं अब नरेश कुमार की भैंस रेशमा सबसे ज्यादा दूधा देकर सभी को चौंका दिया है। (According to the information, you may not know about the buffalo named Reshma, but you must have known about his foster. Let us tell you that Naresh Kumar, who lives in Budakheda, Kaithal, Haryana, has already raised Sultan Bull. Which has already been discussed due to being the most expensive. At the same time, Naresh Kumar's buffalo Reshma has surprised everyone by giving maximum milk.) 

रेशमा की कहानी (Reshma's story) 

जानकारी के अनुसार रेशमा को उसके मालिक नरेश कमार हिसार के भगाना गांव से करीब 1.40 लाख रूपये में खरीदा था। नरेश ने भैंस का डाइट बढ़ाई और अब वह 33 किले 800 ग्राम दूध दे कर देश में रिकॉर्ड बना दिया है। (According to the information, Reshma was bought by her owner Naresh Kamar from Bhagana village of Hisar for about Rs 1.40 lakh. Naresh increased the diet of buffalo and now he has made a record in the country by giving 800 grams of milk to 33 forts.) 

दूध चेक करने आई टीम (The team came to check milk) 

बताया गया है कि जैसे ही यह बात आम हुई। नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड (National Dairy Development Board) की टीम पहुंची और जांच में जुट गई। बताया जाता है कि एनडीडीबी ने जांच के बाद देश की सबसे अधिक दूध देने वाली भैंस घोषित करते हुए पालक नरेश को सर्टिफिकेट जारी कर दिया।

कितनी है रेशमा की कीमत ( how much is reshma worth) 

जब रेशमा की कीमत के सम्बंध में लोगों द्वारा नरेश कुमार से पूछा गया तो उनका कहना था कि वह अपनी भैस को नहीं बेचना चाहते। लेकिन उन्होने यह अवश्य बताया कि कई लोग रेशमा को खरीदने के लिए आये। लोगों ने रेशमा के 6 लाख तक देने के लिए कहा है। लेकिन रेशमा को किसी भी कीमत पर नहीं बेंचा जायेगा। ( When Naresh Kumar was asked by the people regarding the price of Reshma, he said that he does not want to sell his buffalo. But he did tell that many people came to buy Reshma. People have asked to give up to 6 lakhs of Reshma. But Reshma will not be sold at any cost.) 

Tags:    

Similar News