RBI का बड़ा ऐलान, 10 हजार से ज्यादा रकम निकालने पर लगी रोक

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) देश का सबसे बड़ा बैंक है.;

facebook
Update: 2021-12-07 05:06 GMT
LIC Bima Jyoti Policy

मनी 

  • whatsapp icon

मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) देश का सबसे बड़ा बैंक है. बड़ा बैंक होने के चलते RBI हर फैसला लेने के लिए स्वतंत्र है. हाल ही में RBI महाराष्ट्र के अहमदगर स्थित नगर अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड पर कई पांबदियां लगा दी हैं. पाबन्दी लगने के बाद ग्राहक अब अपने खातों से सिर्फ 10,000 रुपये तक ही निकाल पाएंगे. 

RBI ने बताया की बैंक की हालत खराब है. बैंकिंग नियमन अधिनियम (सहकारी समितियों के लिए लागू), 1949 के तहत ये अंकुश छह दिसंबर, 2021 को कारोबार के घंटों की समाप्ति से छह महीने की अवधि के लिए लागू रहेंगे और इनका रिव्यू किया जाएगा. RBI ने फैसला लेते हुए कहा की बैंक उसकी इजाजत के बिना न तो कोई कर्ज या अग्रिम देगा और न ही किसी कर्ज को रिन्यू करेगा. साथ ही बैंक के किसी तरह का निवेश करने, किसी तरह की देनदारी लेने, भुगतान और संपत्तियों के ट्रांसफर या बिक्री पर भी रोक रहेगी.

सिर्फ 10 हजार की निकासी 

RBI के अनुसार ग्राहक अपने बचत बैंक या चालू खातों से 10 हजार रुपये से ज्यादा की रकम नहीं निकाल सकेंगे. रिजर्व बैंक के आदेश की कॉपी बैंक परिसर में लगाई गई है जिससे ग्राहकों को इसकी जानकारी मिल सके. RBI ने साफ किया है कि इन अंकुशों का मतलब बैंकिंग लाइसेंस रद्द करने से नहीं लिया जाना चाहिए.

Tags:    

Similar News