Business: नायका से प्रभावित हुए रतन टाटा, अब जमाएंगे ब्यूटी बिजनेस में अपनी धाक
टाटा ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज एक बार फिर से ब्यूटी सेगमेंट्स में अपनी धाक जमाने की योजना बना रहे हैं।;
Business: टाटा ग्रुप (Tata Group) ऑफ इंडस्ट्रीज एक बार फिर से ब्यूटी सेगमेंट्स में अपनी धाक जमाने की योजना बना रहे हैं। आपको बता दें कि 23 वर्ष पूर्व टाटा ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज (Tata group of industries) ने इस बिजनेस (Business) को अलविदा कह दिया था लेकिन जिस तरह से देश में कॉस्मेटिक बाजार टीवी से ग्रुप कर रहा है उसे देखते हुए रतन टाटा ने कॉस्मेटिक इंडस्ट्रीज (Cosmetic Industries) में उतारने का फैसला लिया है ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि कॉस्मेटिक इंडस्ट्री साल 2025 तक 20 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगी। बिजनेस की ग्रोथ को देखते हुए इस बात का फैसला किया गया।
सिमोन टाटा ने 1953 में की थी लक्मे ब्रांड की स्थापना (Simon Tata founded the Lakme brand in 1953)
ऐसा नहीं है कि ब्यूटी का बिजनेस टाटा ग्रुप (Tata Group) के लिए नया है। पहले भी ब्यूटी सेक्टर (Beauty sector) में टाटा ग्रुप की अच्छी खासी पहचान थी। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि नोएल टाटा की मां सिमोन टाटा ने साल 1953 में एक ब्यूटी ब्रांड की स्थापना में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी जिसे आज हम लैक्मे के नाम से जानते हैं। लेकिन टाटा ग्रुप नहीं इसे 23 वर्ष पूर्व यानी 1998 में यूनिलीवर Plc की लोकल यूनिट को सेल कर दिया। लेकिन अब कम्पनी फिर से ब्यूटी सेक्टर (Beauty sector) में प्रवेश करने जा रही है।
2025 में ब्यूटी सेक्टर में आएगा बूम (Boom will come in the beauty sector in 2025)
आपको बता दें कि साल 2017 में ब्यूटी सेक्टर 11 अरब डॉलर का था लेकिन 2025 तक इसके 20 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है को रोना किस समय में ब्यूटी मार्केट में काफी ग्रोथ देखने को मिली है जिसका श्रेय जाता है मुंबई की ऑनलाइन रिटेलर कंपनी नायिका (Nyka) को पिछले कुछ समय पहले स्टार्टअप कंपनी का आईपीओ बहुत ज्यादा हिट था और कंपनी की मार्केट वैल्यू लगभग 13 अरब डॉलर पहुंच चुकी है।
इस सेगमेंट में कंपनी कर सकती है अच्छा सौदा (The company can do good deals in this segment)
ब्यूटी, अंडरवियर, और फुटवियर श्रेणी से ट्रेंट का रेवेन्यू १० करोड़ डॉलर है लेकिन अगर बात करें टोटल मार्केट की तो यह करीब ३० अरब डॉलर है। बिजनेस (Business) एनालिस्ट की माने तो ये तीनों सेगमेंट्स टाटा के लिए बहुत फायदेमंद हो सकते हैं, क्योंकि वह से अपने डिस्ट्रीब्यूशन चैनल और स्टोर्स को एक्सपेंड कर रहे हैं। इन सेगमेंट में कंपटीशन की बात करें तो वो बहुत ज्यादा है, लेकिन इकोनामिक की पटरी पर लौटने के साथ-साथ ब्यूटी प्रोडक्ट्स (Beauty products) का कंज्यूम भी बहुत ज्यादा बढ़ रहा है।
टाटा का कहना है कि ट्रेंट इनहाउस बना रही है कॉस्मेटिक ब्रांड (Cosmetic brand) की नयी श्रृंखला, जो सकती है ग्रोथ इंजन। सोर्सेज से मिली जानकारी के अनुसार कम्पनी अपने इन प्रोडक्ट्स को बेच सकती अपने रिटेल स्टोर चेन Westside के माध्यम से। ऐसी भी संभावना है कि ये प्रोडक्ट्स स्टैंडअलोन स्टोर और डिजिटल चैनलो के माध्यम से बेचे जाएं