PLI In Textiles: जल्द आएगी गारमेंट इंडस्ट्री से संबंधित नई पीएलआई स्कीम
PLI In Textiles: इससे पहले भी टेक्सटाइल सेक्टर के लिए पीएलआई स्कीम बनाई गई थी, लेकिन नई स्कीम टेक्सटाइल सेक्टर को और अधिक सहायता कर रही है।;
PLI In Textiles: आत्मनिर्भर भारत को सपोर्ट करने के लिए गारमेंट और अपेरल इंडस्ट्री के लिए भी पीएलआई स्कीम (PLI Schemes) का ऐलान किया जा सकता है। संभावनाएं है कि इस स्कीम को अक्टूबर तक लांच कर दिया जाएगा। अगर ऐसा हो जाएगा तो अपैरल इंडस्ट्री और गारमेंट दोनो इंडस्ट्रीज को और भी ज्यादा बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही इस स्कीम के लिए 4000 करोड़ रुपए का बजट का प्रावधान है। 17 मई को सरकार ने कपड़ा मंत्री के साथ इंडस्ट्री में बैठक की, और ऐसी जानकारी मिल रही है कि कैबिनेट और अप्रूवल की प्रक्रिया जल्द पूरी कर दी जाएगी। इससे पहले भी टेक्सटाइल सेक्टर के लिए पीएलआई स्कीम बनाई गई थी, लेकिन नई स्कीम टेक्सटाइल सेक्टर को और अधिक सहायता कर रही है।
10,000 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान:
सरकार की जानकारी के अनुसार पीएलआई स्कीम (PLI Scheme) में टेक्सटाइल सेक्टर (Textile Sector) में10000 करोड़ रुपए का बजट का प्रावधान था। जिसमें 6000 करोड़ रुपए की स्कीम लांच की गई,और नई स्कीम के लिए 4000 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया।
टेक्सटाइल कंपनियों के शेयर
पीएलआई स्कीम पॉलिसी (PLI Scheme Policy) के बाद सरकार ने टेक्सटाइल कंपनियों के शेयरों में एक्शन देखने को मिला जिसमें Vardhman Textiles, KPR Mill, Gokaldas Exports, Siyaram Silk, Raymond समेत कई कंपनियां है।
कंपनियों के लिए बनाई शर्तें
सरकार ने पहली स्कीम टेक्सटाइल कंपनी के लिए कुछ शर्ते बनाई। जिसमें 200 से 300 करोड़ रुपए के निवेश की आवश्यक बताई गई थी। और वही नई कंपनी बनाकर इन्वेस्टमेंट करने को कहा जिसमें पीएलआई स्कीम में सरकार ने कंपनियों को इस तरह की शर्तों से छुटकारा दिलाया है।