Paytm Recharge Offer- IND vs PAK मैच की ख़ुशी में पेटीएम दे रहा 40 रुपए का कैशबैक, जानिएं प्रोमोकोड
Paytm Recharge Offer- Paytm इतना खुश है कि रिचार्ज कराने वालों को मुफ्त में 40 रुपए का कैशबैक दे रहा है।;
Paytm Recharge Offer- भारत और पाकिस्तान का मैच कुछ ही देर में शुरू होने वाला है। इस मौके पर पेटीएम इतना खुश है कि अपने यूज़र्स को 40 रुपए कैशबैक बाँट रहा है। अगर आपको भी पेटीएम से कैशबैक चाहिए तो हम आपको उसके लिए प्रोमोकोड देंगे। जिसका इस्तेमाल करने पर आपको कैशबैक मिल जाएगा। क्यों है ना पैसा वसूल खबर।
Paytm Recharge Offer
Paytm Recharge Offer कैसे मिलेगा
सबसे ज़रूरी बात इस कैशबैक ऑफर में आपको टोटल अमाउंट का फ्लैट 10% कैशबैक मिल जाएगा, इसकी अधिकतम राशि 40 रुपए है. कम से कम आपको 100 रुपए का रिचार्ज करना पड़ेगा, फुल कैशबैक लेने के लिए आपको अधिकतम 400 का रिचार्ज करना होगा। एक आईडी से सिर्फ एक ही बार कैशबैक मिलेगा। और ये ऑफर सिर्फ आज के लिए है। इसके लिए आपको एक प्रोमोकोड की ज़रूरत पड़ेगी।
प्रोमोकोड यहाँ है (Paytm promo code)
पेटीएम में कैशबैक पाने के लिए आपको DTH ही रिचार्ज करना है किसी मोबाइल को रिचार्ज करने पर ये ऑफर नहीं मिलेगा। वैसे कैशबैक ऑफर के लिए आपको "INDVSPAK" प्रोमोकोड डालना होगा।