Passport Apply Online: ऐसे करे घर बैठे पासपोर्ट ऑनलाइन अप्लाई, ये है प्रोसेस!

Passport Apply Online: बढते डिजिटल दुनिया में अब घर बैठे आसानी से ऑनलाइन काम हो जाते है.;

Update: 2021-12-15 15:20 GMT

Passport Apply Online: बढते डिजिटल दुनिया में अब घर बैठे आसानी से ऑनलाइन काम हो जाते है. अब किसी काम के लिए ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ती है. पहले की अपेक्षा अब पासपोर्ट बनवाना बेहद आसान हो गया है. अब बार-बार दफ्तर के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ती है. अब पासपोर्ट की सभी सुविधा ऑनलाइन (Passport Online) कर दी गई है. आज हम आपको बताते है की कैसे आप घर बैठे आसानी से पासपोर्ट बना सकते है. बस आपको स्टेप बाए स्टेप ध्यान देना होगा. 

ऐसे करे अप्लाई 

-ऑनलाइन पासपोर्ट के लिए अप्लाई कपने के लिए पासपोर्ट सेवा की ऑफिशियल वेबसाइट- https://www.passportindia.gov.in/ पर जाएं. यहां खुद को सबसे पहले रजिस्टर करें.

-इसके बाद आपना नाम, नजदीकी पासपोर्ट ऑफिस, मोबाइल नंबर, आपका ईमेल आईडी, जन्मतिथि और लॉगइन आईडी जैसी जानकरी दर्ज करें.

-इसके बाद Passport Seva ऑप्शन पर क्लिक करें.

-इसके बाद आप Continue ऑप्शन पर क्लिक करें.

-इसके बाद Apply for Fresh Passport/Reissue of Passport ऑप्शन पर क्लिक करें.

-इसके बाद Click Here To Fill ऑप्शन पर क्लिक करें.

-इसके बाद Next Page पर क्लिक करें और सारी जानकारी सही तरीके से भरें.

-इसके बाद Submit ऑप्शन पर क्लिक कर दें.

-इसके बाद View Saved/Submitted Applications पर जाएं.

-इसके बाद ऑनलाइन पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें.

-इसके बाद आपने नजदीकी पासपोर्ट ऑफिस की अपॉइंटमेंट डालें.

-इसके बाद Pay and Book Appointment को चुनें और एप्लीकेशन फॉर्म की रिसिप्ट को प्रिंट करें.

-इसके बाद अपॉइंटमेंट वाले दिन पासपोर्ट ऑफिस पहुंचे और बाद में आपका पुलिस वेरिफिकेशन होगा.

-इसके बाद पासपोर्ट Speed Post से घर आएगा.

Tags:    

Similar News