PAN Card Correction Kaise Kare: ऑनलाइन पैन कार्ड करेक्शन कैसे करे? Fees कितनी देनी होगी, जानिए पूरा प्रोसेस

Online PAN Card Correction Kaise Kare: Pan Card Official Site में जानकर आप पैन कार्ड करेक्शन कर सकते है.;

Update: 2022-08-19 06:08 GMT

PAN Card Alert

How To Do Correction In Pan Card, PAN Card Correction, PAN Card Correction Kaise Kare: हमारी जिंदगी के लिए पैन कार्ड (PAN Card) एक जरूरी दस्तावेज बनता जा रहा है. सरकारी हो या प्राइवेट काम पैन कार्ड के बिना हर चीज़ अधूरी है. बैंक, स्कूल, कॉलेज सभी जगह मुख्य दस्तावेज के रूप में पैन कार्ड का उपयोग किया जा रहा है. आज हम आपको बताने जा रहे है की यदि PAN Card में नाम गलत हो जाता है या अन्य चीज़े तो उसे कैसे आप घर बैठे खुद करेक्शन कर सकते है. चलिए जानते है. 

Pan card Correction Process In Hindi, Pan Card Correction Online, Pan Card Correction Form

Official Site (https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html) पर जाकर आप अपना PAN Card Correction कर सकते है.

Pan card Correction Process

Pan card Correction करने के लिए हमें बहुत सी सावधानिया रखनी होंगी. 

-सबसे पहले Pan card Official Site में जाने के बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जाएगा।

-इस फॉर्म में आपको अपनी निजी जानकारी देनी होगी।

-सभी जानकारी सही-सही और ध्यान से भरे.

-अगर धोखे से आपने फॉर्म भरने में गलती की तो PAN Card Correction हो नहीं पाएगी।

Pan Card Correction Online

पैन कार्ड में करेक्शन करने के लिए सबसे पहले आपको Application Type पर क्लिक करना होगा।

-Application Type पर क्लिक करने के बाद आपको Changes or Correction ऑप्शन का चयन करना होगा।

-साथ ही आपको Category भी दिखाई देगी।

-Category में जाने के बाद आपको Individual का चयन करना होगा, अगर आपका PAN Card में कोई करेक्शन होनी है। साथ ही यहां पर आपको निजी जानकारी भी देनी होगी।

Pan Card Correction Fees

-PAN Card बनवाने के लिए आपको 96 रुपए का भुगतान करना होता है।

-ये भुगतान कैसे भी किया जा सकता है।

-अगर आप ऑनलाइन पेमेंट करना चाहते हैं तो आपके पास कार्ड से पेमेंट करने का ऑप्शन रहता है।

-DD की मदद से भी आप पेमेंट कर सकते हैं।

-DD या Cheque से पेमेंट करते समय इस पर यूजर का नाम होना भी जरूरी होता है।

-एक बार पेमेंट कंप्लीट होने के बाद PAN Card Request Submit हो जाती है। यहां से आप आसानी से पेमेंट कर सकते हो।

Tags:    

Similar News