PAN Card: शादी के बाद पैन कार्ड में जल्‍द करा लें ये बदलाव, वरना हो सकती है परेशानी

PAN Card surname and address change: शादीशुदा महिलाओँ को सरनेम और एड्रेस चेंज कराना बेहद जरूरी है। ताकि आगे किसी जरूरी काम के समय कोई परेशानी न आये। आइये जानते हैं आप कैसे अपने पैन कार्ड में बदलाव कर सकते हैं..;

Update: 2021-11-04 13:40 GMT

PAN Card surname and address change: आधार कार्ड के बाद भारत के हर नागरिक के लिए पैन कार्ड (PAN CARD) सबसे जरूरी दस्तावेजों में एक है। इनकम टैक्स रिटर्न भरने से लेकर बड़े ट्रांसक्शन करने के लिए ये बेहद जरूरी है। पैन कार्ड अन्य कई जरूरी काम के दौरान इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में अगर आपने हाल ही में शादी की है और शादी से पहले आपने इसे बनवा लिया था तो आपके लिए ये बहुत जरूरी है की आपके सरनेम और एड्रेस में बदलाव किया जाए। 

PAN Card surname and address change process: 

सरनेम और एड्रेस में बदलाव करने के लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा: 

  • सबसे पहले आपको NSDL की साइट पर जाने के लिए https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म फिल करना होगा।
  • एप्लीकेशन फॉर्म भरते वक्त आपको यह ध्‍यान देने की जरुरत है कि आप यहां सभी जानकारियां सावधानीपूर्व सही भरें। 
  • इसके बाद जो डिटेल्स मांगी जाए वो अच्छे से भरिये
  • इसके बाद आपको फॉर्म सब्मिट करना होगा। इसके बाद आपको मैसेज मिलेगा जो We thank you for using the online PAN application service of NSDL e-Gov. Your request is successfully Registered with Token Number xxxxxxxxx and the same has been sent on your email ID provided in the PAN application. Kindly click the below button to fill the remaining PAN application form होगा।
  • इसके बाद आपको Continue पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको ऑनलाइन पैन एप्लीकेशन पेज पर रिडायरेक्ट कर दिया जाएगा।
  • यहाँ अगर आपको सिग्नेचर या फोटो चेंज करानी है तो कर सकते हैं। 

देना होता है 110 रूपए शुल्‍क

फॉर्म को पूरी तरह से भरकर अब आपको पेमेंट की पैमेंट गेट वे पर पेमेंट करना होगा।  आप ऑनलाइन नेटबैंकिंग या फिर अपने डेबिट, क्रेडिट या कैश कार्ड से भुगतान कर सकते है। बता दें भारत में अपने एड्रेस के लिए 110 रुपये और भारत के बाहर के एड्रेस के लिए 1020 रुपये का भुगतान करना पड़ता है।

इसके बाद आपको पैन एप्लीकेशन फॉर्म (PAN application form) को डाउनलोड करके फिल करना होगा। प्रिंट आउट निकाल कर पूरी तरह फिल करके सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स की फिजिकल कॉपी के साथ NSDL eGOV के कार्यालय में भेजनी होगा।

Tags:    

Similar News