One Nation One Ration Card In Hindi 2023: फ्री राशन लेने वालों की हुई मौज, Aadhaar Card और Ration Card Link कराने को लेकर आई Latest Update

Ration Card Latest Update In Hindi 2023: आधार और राशन कार्ड को ल‍िंक (Aadhaar Card-Ration Card Link) कराने को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है.;

Update: 2023-03-24 07:44 GMT

One Nation One Ration Card In Hindi 2023, Ration Card Latest Update In Hindi 2023: आधार और राशन कार्ड को ल‍िंक (Aadhaar Card-Ration Card Link) कराने को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. आपको बता दे की सरकार ने प‍िछले द‍िनों प्रत्‍येक राशन कार्ड को आधार से ल‍िंक कराने का आदेश द‍िया था. इसके ल‍िए 31 मार्च 2023 लास्‍ट डेट रखी गई थी. लेकिन अब Aadhaar Card-Ration Card Link कराने की डेट 30 जून 2023 तक कर द‍िया गया है. जिससे अब फ्री राशन लेने वालो की बल्ले-बल्ले हो गई है.

खाद्य विभाग के द्वारा आधार और राशन कार्ड को ल‍िंक (Aadhaar Card-Ration Card Link) कराने का नोटीफिकेशन भी जारी कर द‍िया गया है. राशन कार्ड और आधार कार्ड को आपस में लिंक कराने के लिए राशन कार्ड धारको को अब अच्छा समय मिल गया है.

केंद्र सरकार ने जब से राशन कार्ड को वन नेशन-वन राशन (One Nation-One Ration) का ऐलान किया है, तब से राशन कार्ड को आधार से जोड़ने पर जोर दिया जा रहा है.

Aadhaar Card Se Ration Card Kaise Link Kare

-अपने राज्य के आधिकारिक सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) पोर्टल पर जाएं.

-एक्टिव कार्ड के साथ आधार लिंक का चयन करें.

-अपना राशन कार्ड नंबर और उसके बाद आधार कार्ड नंबर दर्ज करें.

-अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर भरें.

-जारी रखें/सबमिट करें बटन का चयन करें.

-अब आपको अपने मोबाइल फोन पर एक ओटीपी प्राप्त होगा.

-आधार राशन लिंक पेज पर ओटीपी दर्ज करें, और इसके लिए आपका अनुरोध अब सबमिट किया गया है.

-एक बार प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद, आपको इसकी सूचना देने वाला एक एसएमएस प्राप्त होगा.

Tags:    

Similar News