Newly Launched IPO: एमक्योर फार्मा और बंसल वायर का IPO पहले दिन धमाकेदार, आज बिडिंग का दूसरा दिन

एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड और बंसल वायर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) का आज दूसरा दिन है। कल पहले दिन एमक्योर फार्मा का IPO कुल 1.34 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू 1.46 गुना, QIB में 0.07 गुना और NII कैटगरी में 2.78 गुना सब्सक्राइब हुआ।;

Update: 2024-07-04 04:48 GMT

Newly Launched IPO Emcure Pharma and Bansal Wire

एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड और बंसल वायर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के IPO का आज दूसरा दिन है। पहले दिन एमक्योर फार्मा का IPO 1.34 गुना और बंसल वायर का IPO 1.88 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल निवेशक आज 5 जुलाई तक इन IPO में बिडिंग कर सकते हैं। 10 जुलाई को दोनों कंपनियों के शेयर NSE और BSE पर लिस्ट होंगे।

एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड और बंसल वायर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) का आज दूसरा दिन है। कल पहले दिन एमक्योर फार्मा का IPO कुल 1.34 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू 1.46 गुना, QIB में 0.07 गुना और NII कैटगरी में 2.78 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, बंसल वायर का IPO पहले दिन कुल 1.88 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू 2.65 गुना, QIB में 0.01 गुना और NII कैटगरी में 5.54 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल निवेशक आज 5 जुलाई तक इन IPO में बिडिंग कर सकते हैं। 10 जुलाई को दोनों कंपनियों के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे।

एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड IPO

इस IPO के जरिए कंपनी कुल ₹1,952.03 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ₹800 करोड़ के 7,936,507 फ्रेश शेयर इश्यू कर रही है। वहीं, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए ₹1,152.03 करोड़ के 11,428,839 शेयर बेच रहे हैं। रिटेल निवेशक मिनिमम 1 लॉट यानी 14 शेयर के लिए बिडिंग कर सकते हैं। मैक्सिमम 13 लॉट यानी 196 शेयर के लिए रिटेल निवेशक अप्लाय कर सकते हैं। ग्रे मार्केट में एमक्योर फार्मा का प्रीमियम 32.74% है। 1981 में एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स की स्थापना हुई थी। भारत में कंपनी की 13 मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज हैं।

बंसल वायर इंडस्ट्रीज लिमिटेड IPO

इस IPO के जरिए कंपनी कुल ₹745 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी पूरे ₹745 करोड़ के 29,101,562 इश्यू कर रही है। रिटेल निवेशक मिनिमम 1 लॉट यानी 58 शेयर के लिए बिडिंग कर सकते हैं। मैक्सिमम 13 लॉट यानी 754 शेयर के लिए रिटेल निवेशक अप्लाय कर सकते हैं। ग्रे मार्केट में बंसल वायर का प्रीमियम 23.44% है। 1985 में बंसल वायर इंडस्ट्रीज की स्थापना हुई थी। कंपनी 3,000 से ज्यादा तरह के स्टील वायर प्रोडक्ट बनाती है।

Tags:    

Similar News