नहाते वक़्त पानी में मिला ले ये चीज़, फिर होगा कुछ ऐसा कि खुल जाएगी आपकी बुद्धि, जानिए!

नए साल शुरू हो चुका है. इस बीच आपको 2022 में किसी तरह की कोई परेशानी न हो आप यही चाहते है.;

facebook
Update: 2022-01-10 09:13 GMT
नहाते वक़्त पानी में मिला ले ये चीज़, फिर होगा कुछ ऐसा कि खुल जाएगी आपकी बुद्धि, जानिए!
  • whatsapp icon

नई दिल्‍ली: नए साल शुरू हो चुका है. इस बीच आपको 2022 में किसी तरह की कोई परेशानी न हो आप यही चाहते है. यही नहीं अपने साथ आप अपने परिवार के लोगो के बारे में सोचते है. हर कोई चाहता है की इस साल उसके पास कोई भी पैसो की कमी न हो. यदि आप चाहते है की आपकी पूरी ख्वाइश पूरी हो तो बस आपको एक छोटा सा उपाय करना होगा. चलिए जानते है इस उपाय के बारे में...

-जब आप नहाने जाते है तो आप नहाने के पानी में एक चम्‍मच काली तिल डाल लें. इसके बाद आप देखेंगे की आपके घर में आर्थिक तंगी दूर हो जाएगी और पैसो की कमी नहीं होगी. 

-नहाने के पानी में हल्की से हल्‍दी डाल लेने से करियर में तरक्‍की, वैवाहिक जीवन में खुशहाली, पैसा, सुख सब कुछ मिलता है.

-वही नहाने के पानी में चम्‍मच गाय का घी मिलाकर नहाना आपको कई बीमारियों से दूर रखेगा. साथ ही आपको खुशनुमा अहसास देगा.

--एक चुटकी नमक नहाने के पानी में डालने से यह व्‍यक्ति को सकारात्‍मक बनाता है और जिंदगी में आ रही मुश्किलों को दूर करता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Rewariyasat.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Tags:    

Similar News