Levis Jeans Price: Levi’s की ये जीन्स ₹6278778 लाख में बिकी

Levis Jeans Price: जींस की हम बात कर रहे उसे $76,000 में बेचा गया है. इसे भारतीय कीमत में 62 लाख रूपए में बेचा गया है.;

Update: 2023-07-08 09:25 GMT

Levis Jeans Price

Levis Jeans Price: Levis Jeans लोगो के दिलो में राज करती है. इसमें कोई दोराय नहीं है. जैसा की आप लोग जानते है की Levis Jeans आराम से 2-3 हज़ार में मिल जाएगी. इस रेंज में जीन्स आपको आसानी से बाजार में मिल जाती है. 

दरअसल जिस जींस की हम बात कर रहे उसे $76,000 में बेचा गया है. इसे भारतीय कीमत में 62 लाख रूपए में बेचा गया है. चलिए जानते है इस जींस की इतनी कीमत क्यों जाता है. 

दशक में मिली Auction Of Levis Jeans

Levi’s की इस जीन्स की बिक्री अमेरिका के न्यू मैक्सिको में हुई थी. ये जीन्स अमेरिका के एक निर्जन खदान से 1880 के दशक में मिली थी. ये जींस लगभग 100 साल पुरानी थी. खदान से मिली इस फटी जींस की कीमत लाखो रूपए हो गई थी.  



100 साल पुरानी विंटेज जीन्स को केल हॉपर्ट और जिप स्टीवंस नाम के दो लोगो ने इसे मिल कर नीलामी में खरीदा है। केल हॉपर्ट एक क्लोथिंग डीलर है और उन्होंने बोली का 90 फीसदी जीन्स का भुगतान किया है। केल हॉपर्ट को उम्मीद है की वो इस जीन्स को इससे भी ज़्यादा दाम में बेचेंगे। इस जीन्स की तस्वीर को goldenstatevtg के इंस्टा पेज पर शेयर किया गया है।


Tags:    

Similar News