छोटा बिजनेस बड़ी कमाई! शुरू करें अपना LED लाइट बनाने का कारोबार, जमकर बरसेगा पैसा
Led Bulb Manufacturing Business: पूरे भारत में एलईडी बल्ब (LED) की डिमांड तेजी से बढ़ रही है.;
Led Bulb Manufacturing Business: एलईडी बल्ब के संबंध में ज्यादा बताने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आज हर घर में एलईडी बल्ब का उपयोग हो रहा है। ऐसे में जब किसी भी वस्तु की उपयोगिता बढ़ जाती है तो बाजार में उसकी मांग सदैव बनी रहती है। ऐसे में अगर हम एलईडी बल्ब बनाने का काम शुरू करें तो आसानी के साथ महीने में एक से डेढ़ लाख रुपए का कारोबार किया जा सकता है। बाजार के जानकारों की माने तो एलईडी बल्ब का प्लांट मात्र 50 हजार रुपए में शुरू किया जा सकता है। आइए इसके बारे में पूरी जानकारी लें।
सरकार कर रही सहयोग
एलईडी बल्ब का कारोबार शुरू करने में सरकार भी सहायता देती है। स्टार्टअप जैसे कई ऐसे माध्यम है जिनसे हम आसानी के साथ अपना स्वयं का कारोबार शुरू कर सकते हैं। इस तरह के उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सरकार लोन भी उपलब्ध करवाती है।
क्यों है यह फायदे का धंधा
एलईडी बल्ब बनाने का कारोबार फायदे का धंधा बताया गया है। इसका पहला कारण यह है कि इसे आप अपने घर में भी शुरू कर सकते हैं। अलग से शहर में जाकर दुकान खोलने या फिर घर से बाहर जाने की जरूरत नहीं है। साथ ही एलईडी बल्ब की मांग इतनी ज्यादा है कि आपका प्रोडक्शन बाजार में पहुंचते ही कंज्यूम होगा। यह बात अलग है कि आपको क्वालिटी मेंटेन करनी होगी। जिससे आप बाजार में पैर जमा सकें।
एलईडी बल्ब की खासियत होती है कि यह करीबन 50000 हजार घंटे तक की सर्विस देता है। इसके बाद ही खराब होता है। अपेक्षाकृत सीएफएल बल्ब मात्र 8000 घंटे के बाद खराब हो जाता है। साथ ही सीएफएल के टूटने का डर बना रहता है। जबकि एलईडी बल्ब में टूटने फूटने का कोई डर नहीं है।
ले सकते हैं प्रशिक्षण
एलईडी बल्ब का कारोबार शुरू करने के पहले आप ट्रेनिंग भी ले सकते हैं। बताया गया है कि मिनिस्ट्री आफ माइक्रो स्मॉल एंड मीडियम इंटरप्राइजेज लोगों को बल्ब बनाने की पूरी ट्रेनिंग देता है। प्रशिक्षण के दौरान मटेरियल कहां से लेना है, मार्केटिंग कैसे करनी है तथा एलईडी बल्ब बनाने में क्या क्या सावधानी बरतनी है पूरी जानकारी दी जाती है।आप यहां से जानकारी लेकर काम शुरू कर सकते हैं।
क्या है कमाई की अंकगणित
आमतौर पर एलईडी बल्ब की कीमत 100 रुपए से कम नहीं है। वही वह बताया गया है कि एलईडी का एक बल्ब बनाने में करीबन 50 रुपए का खर्च आता है। अगर आप 1 दिन में 100 बल्ब बना लेते हैं तो आपकी सीधी कमाई 5000 रुपए होगी। इस तरह आप महीने में करीबन 100000 से लेकर 150000 रुपए तक कारोबारकर कर लेंगे। एलईडी बल्ब का व्यापार शुरू करना फायदे का धंधा है।