Lalit Modi ने कहा जब मैंने ज्वाइन किया तब BCCI के खाते में 40 करोड़ थे, जब मुझे बैन किया तब 47,880 करोड़ हो गए थे

Lalit Modi On BCCI News: ललित मोदी ने कहा मैं हीरे का चम्मच लेकर पैदा हुआ था, मुझे किसी से घूस मांगने की जरूरत नहीं है;

Update: 2022-07-18 09:06 GMT

Lalit Modi On BCCI: आईपीएल के फाउंडर ललित मोदी जब से एक्ट्रेस शुष्मता सेन के साथ रिलेशनशिप में आए हैं तभी से इंटरनेट में चर्चा का विषय बन गए हैं. उन्हें लोग सोशल मिडिया में ट्रोल कर रहे हैं. कोई ललित मोदी को भगोड़ा बोल रहा है तो कोई चोर, घूसखोर, देशद्रोही कह रहा है. भारत में IPL की शुरुआत करने वाले ललित मोदी ने अब खुद को इन आरोपों से डिफेंड करते हुए और ट्रोल्स को जवाब देते हुए इंटाग्राम में लम्बी-चौड़ी पोस्ट डाली है. 

ललित मोदी ने कहा है तुम लोग मुझे घूसखोर कह रहे हो, भगोड़ा कह रहे हो? मैं जब पैदा हुआ था तब डायमंड स्पून लेकर जन्म था. मुझे घुस मांगने या किसी से पैसे लेने की जरूरत नहीं है मैं अपना पैसा लेकर इस दुनिया में आया था।  

जब मैं BCCI ज्वाइन किया तब खाते में 40 करोड़ थे 

ललित मोदी ने कहा है कि BCCI मुझपर पैसों की धोखाधड़ी का आरोप लगता है, जब मैंने BCCI ज्वाइन किया था तब उनके बैंक खाते में सिर्फ 40 करोड़ रुपए थे और जब मुझपर झूठे आरोप लगने के बाद मुझे बैन किया गया तब BCCI के पास 47,680 करोड़ रुपए हो गए थे. मैंने कभी किसी ने रिश्वत नहीं ली, ना ही सरकार से कोई मदद ली, मैं खुद Diamond Spoon लेकर पैदा हुआ था. 


मोदी ने अंग्रेजी में लिखा- "I was born with a "DIAMOND SPOON" I did not take a bribe or ever needed to. Least you forget I am the eldest grandson of #raibahadurgujarmalmodi I bought money. Not take 
इसका मतलब यह है कि मैं हीरे के चम्मच के साथ पैदा हुआ था, मैंने कभी घूस नहीं ली, ना कभी मुझे ऐसा करने की जरूरत पड़ी, कभी भूलना मत मैं राय बहादुर गुर्जरमल का सबसे बड़ा पोता हूं. मै पैसा लेकर आया हू, किसी से लिया नहीं हूं. 


Tags:    

Similar News