Jio 5G Start Date: अगले साल दिसम्बर तक पूरे देश में Jio 5G सर्विस शुरू हो जाएगी
Jio 5G Start Date: Jio 5G दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे एडवांस 5G नेटवर्क बनेगा
Jio 5G Start Date: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 45 वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में Jio 5G को लेकर बड़ा निर्णय लिया गया है। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने बताया है कि Jio 5G की शुरुआत मेट्रो सिटीज़ में दिवाली से शुरू हो जाएगी और साल 2023 के दिसम्बर से पूरे देश में Jio 5G नेटवर्क विकसित हो जाएगा
बच्चों को जिम्मेदारियां बाँट दीं
मुकेश अंबानी ने AGM में अपने तीनों बच्चों की न्यू एनर्जी बिज़नेस की कमान सौंपने की बात कही है. उन्होंने कहा आकाश अंबानी Jio, ईशा अंबानी रिटेल और अनंत अंबानी न्यू एनर्जी बुसिनेस संभालेंगे। ईशा अंबानी ने AGM में बताया कि Jio Mart देश के 260 शहरों तक पहुंच गया है. जल्द ही रिलायंस FMCG प्रोडक्ट भी लॉन्च करने वाली है
सबसे बड़ा 5G नेटवर्क बनेगा Jio
मुकेश अंबानी ने AGM मीटिंग में कहा कि आने वाले वक़्त में Jio 5G दुनिया का सबसे बड़ा 5G नेटवर्क होगा, यह 5G के लेटेस्ट वर्जन को डिप्लॉय करेगा, जिसे Standalone 5G का नाम दिया गया है. मुकेश अंबानी ने बताया कि 5G सर्विस को पूरे देश में फ़ैलाने के लिए कंपनी 2 लाख करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट करेगी, दिवाली तक मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, दिल्ली, पुणे, लखनऊ, जैसे प्रमुख मेट्रो शहरों में 5G लॉन्च कर दिया जाएगा और साल 2023 के अंत तक पूरे देश में 5G फ़ैल जाएगा
जल्द सस्ता Jio 5G Phone लॉन्च होगा
Jio और Google मिलकर सस्ता 5G फोन बना रहे हैं. जिलसे अगले साल तक मार्केट में पेश कर दिया जाएगा। इस फोन का नाम Jio Phone 5G हो सकता है. AGM मीटिंग में कंपनी ने Jio Air Fiber और Jio Cloud Computer को भी इंट्रोड्यूस किया है जो दोनों ही 5G में काम करेंगे
Jio Air Fiber और Jio Cloud PC क्या है जानने के लिए यहां क्लिक करें