Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए शानदार खुशखबरी, 10 दिसंबर से इन ट्रेन का कम हो जाएगा किराया, चेक करें लिस्ट
कोरोना संक्रमण के बाद अपने यात्रियों के लिए रेलवे किसी न किसी तरह की सुविधा जरूर दे रही है.
Indian Railways: कोरोना संक्रमण के बाद अपने यात्रियों के लिए रेलवे किसी न किसी तरह की सुविधा जरूर दे रही है. बता दे की हाल ही में भी रेल यात्रियों को शानदार खबर मिली है. जानकारी के मुताबिक 10 दिसंबर से रेल यात्री 31 ट्रेनों में अनारक्षित टिकट पर भी यात्रा कर सकेंगे.
रेलवे ने कोविड के बाद बनाये अपने नियमो में सुधर करते हुए सामान्य ट्रेनों में सफर के लिए कम किराया चुकाना होगा.
ये है वो ट्रेने
-हेमकुंट एक्सप्रेस
-देहरादून-अमृतसर जंक्शन- देहरादून एक्सप्रेस
-जम्मूतवी-वाराणसी- जम्मूतवी एक्सप्रेस
-होशियारपुर-दिल्ली-होशियारपुर
-चंडीगढ़-प्रयागराज संगम- चंडीगढ़ एक्सप्रेस
-फजिल्का-दिल्ली जंक्शन-फजिल्का
-ऊंचाहर एक्सप्रेस
-अमृतसर-नई दिल्ली-अमृतसर
-दौलतपुर चौक-दिल्ली जंक्शन-दौलतपुर
-बरेली-नई दिल्ली- बरेली इंटरसिटी
-बरेली-वाराणसी-बरेली इंटरसिटी
-बरेली-प्रयागराज संगम- बरेली पैसेंजर
-देहरादून-वाराणसी- देहरादून एक्सप्रेस
-देहरादून-दिल्ली जंक्शन- देहरादून मसूरी एक्सप्रेस
-दिल्ली जंक्शन-प्रतापगढ़ जंक्शन- दिल्ली जंक्शन पदमावत एक्सप्रेस
-जालंधर सिटी-नई दिल्ली- जालंधर सिटी एक्सप्रेस
-नई दिल्ली-लोहिया खास जंक्शन-नई दिल्ली सरबत दा भला एक्सप्रेस
-मोगा इंटरसिटी
-प्रयागराज नौचंदी एक्सप्रेस
-वाराणसी जंक्शन-लखनऊ-वाराणसी जंक्शन सुपरफास्ट शटल एक्सप्रेस