IIFL Hurun India List: गौतम अडानी के भाई विनोद अडानी जो हर दिन 102 करोड़ रुपए कमाते हैं
Vinod Shantilal Adani Net Worth 2022: विनोद शांतिलाल अडानी गौतम अडानी के भाई हैं और विदेश में रहते हैं
Vinod Shantilal Adani Per Day Income: भारत सहित एशिया के सबसे अमीर और दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी (Gautam Adani) के बारे में आप जानते हैं. लेकिन क्या आपको पता है गौतम अडानी के भाई विनोद शांतिलाल शाह अडानी (Vinod Shantilal Shah Adani) भारत के सबसे अमीर NRI हैं?
IIFL Wealth Hurun India Rich List 2022 जारी हुई तो लोगों को गौतम अडानी के भाई विनोद शांतिलाल अडानी (Vinod Adani)और उनकी कमाई के बारे में मालूम हुआ. जिस रफ़्तार से गौतम अडानी की कमाई दिन दोगुनी और रात चौगुनी होती जा रही है ठीक उसी तरह विनोद शांतिलाल अडानी की कमाई भी लगातार बढ़ती जा रही है. Hurun India Rich List 2022 के मुताबिक विनोद शांतिलाल अडानी भारत के सबसे अमीर अप्रवासी भारतीय हैं. यानी Richest NRI
कौन है विनोद शांतिलाल अडानी
Who Is Vinod Shantilal Adani: गौतम अडानी के भाई विनोद शांतिलाल अडानी भारत के 6 वें सबसे अमीर और भारत के सबसे अमीर NRI हैं. क्योंकी वह विदेश में सेटल हो चुके हैं. शांतिलाल अडानी का कारोबार दुबई, जकार्ता और सिंगापोर में है. सिर्फ एक साल में विनोद शांतिलाल अडानी की संपत्ति में 37,400 करोड़ रुपए की बढ़त हुई है. बीते 5 साल में शांतिलाल अडानी की नेट वर्थ 850% बढ़ी है.
विनोद शांतिलाल अडानी अपने परिवार के साथ दुबई में रहते हैं. 1976 में उन्होंने भिवाड़ी में पॉवर लूम की स्थापना कर अपना कारोबार शुरू किया था. इसके बाद सिंगापोर में ऑफिस शुरू किया और 1994 में भारत छोड़ दुबई रहने चले गए. दुबई में विनोद शांतिलाल अडानी ने चीनी, ऑयल, एल्युमुनियम, कॉपर, आयरन का कारोबार शुरू किया था.
विनोद शांतिलाल अडानी की एक दिन की कमाई
Vinod Shantilal Adani Per Day Income: Hurun India Rich List 2022 के मुताबिक विनोद शांतिलाल अडानी हर दिन 102 करोड़ रुपए की कमाई करते हैं और उनकी संपत्ति 1.69 लाख करोड़ रुपए है